किसान मजदूर संगठन सोसाइटी की ओर से आमंत्रण
आदरणीय बंधु
आपको सादर अवगत कराना है कि किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड का एक सम्मेलन/ स्वागत कार्यक्रम दिनांक 7 अगस्त 2022 दिन रविवार को समय 12:00 बजे दिन स्थान गणेश वाटिका{ गणेश टेंट हाउस ढंडेरा} निकट ढंडेरा फाटक लक्सर रोड रुड़की पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप अपने सभी साथियों सहित सादर आमंत्रित हैंl
कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति हमारे लिए सम्मान एवं गौरव का विषय है तथा आपकी उपस्थिति हमारे कार्यक्रम की सफलता हैl
अतः आपको कार्यक्रम में निमंत्रण हेतु यह संदेश भेजा जा रहा है इसी संदेश को कृपया व्यक्तिगत निमंत्रण भी समझना, हम आपके आभारी रहेंगे तथा आशा करते हैं कि आप कार्यक्रम में अवश्य पहुंचेंगे और अपने साथियों को भी कार्यक्रम में लेकर आएंगे l
प्रेषक 🙏🙏🙏
अरुण सैनी ,जिला अध्यक्ष
किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड
एवं समस्त कार्यकर्ता
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867
Comments
Post a Comment