सावधान,, नवोदय नगर में मिलावटी दूध, पनीर, घी की बिक्री जोरों पर !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
( उत्तराखंड,,अभी वक्त है जाग जाओ,,,क्या आप जानते हैं? आप और आपके बच्चे खा रहे हैं मिलावटी जहर )
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी,,,,,कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि भारत इस समय हर साल 17 करोड़ टन दूध का उत्पादन कर रहा है। ये आंकड़ें देखकर अच्छा तो लगता है लेकिन स्थिति तब भयावह हो जाती है जब पता चलता है कि देश में दूध की खपत तो 64 करोड़ टन सालाना हो रही है, यानि उत्पादन से लगभग 4 गुना ज्यादा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मांग की पूर्ति हो कैसे रही है। मतलब उत्पादन और खपत के बीच खेल हो रहा है। इस खेल में आपकी सेहत तो बिगड़ ही रही है, किसानों के फायदे पर भी बट्टा लग रहा है।
नवोदय नगर हरीद्वार में धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा सिंथेटिक पनीर व दूध लेकिन प्रशासन का मौन तमाम तरह के सवालों को जन्म देता है !
हरिद्वार खाद्य सुरक्षा विभाग की अनदेखी के चलते नवोदय नगर में सिंथेटिक पनीर व दूध की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है । लोगों को असली के भाव में मिलावटी खाद्य सामग्री दी जा रही है। वर्थ डे पार्टी , शादी या फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग से सिंथेटिक माल बेचने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए स्वस्थ विभाग उदासीन है।
मानव जीवन के लिए सिलो पोआयजन साबित होने वाला जहर और प्रशासन मूक दर्शक बन कर धृतिराष्ट्र की भूमिका निभाने के लिए मजबूर है या फिर मजबूरी का नाटक कर रहा है,, वैसे धरम नगरी हरीद्वार के वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर में हो रहे इस तरह के कारोबार मानवता के लिए कलंक साबित हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी, एवम् बुद्धिजीवी समाज चुप रह कर मानव जीवन की विनाश लीला को दावत दे रहे हैं जब कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है और सरकार द्वारा फूड इंस्पेक्टर को इसी लिए तैनात किया है लेकिन यह विभाग मौन रहकर मिलावट का जहर लोगों तक पहुंचाने में मदद करता हुआ दिख रहा है आखिर क्यों ?
Comments
Post a Comment