इंसान की पहचान पद से नहीं कर्मो से होती है! नवोदय नगर हरीद्वार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!




असफलताओं से पराजित नहीं होने वाला साहसी व्यक्ति ही एक दिन इतिहास रचता है लोग महाभारत कथा में ज्यादातर अर्जुन की वीरता की चर्चा करते हैं लेकिन जब भी अर्जुन का जिक्र होता है तो महाबली कर्ण के साहस व वीरता को भी लोग भुला नहीं पाते बस इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए आज हम जिक्र करते हैं नवोदय नगर टिहरी विस्थापित  कालौनी को कि उन तमाम यादों को ताजा करती है कि जब टिहरी झील के आसपास बसे गांव पानी में डूब चुके थे  लोगो के बुजुर्गों द्वारा छोड़ी हुई धरोहर उनके मकान उनके सामने जलमग्न हो चुके थे लोग अपने जिगर के टुकड़े अपने बच्चो को लेकर जहां भी स्थान मिला वहां पर रहने के लिए मजबूर हो गए तभी सरकार की मानवता जाग उठी और बेघर लोगों को आवासीय एवम् कृषि के पट्टे आवंटित किए गए उन्ही यादों को अपने आप में समेटे हुए एक छोटी सी कालौनी को नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 के नाम से जाना गया जहां राजनीति का शिकार होकर जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगी कभी पानी तो कभी नालियों और कभी विद्युत संकट से जूझने लगी  ऐसी मुश्किल की घड़ी में जिम्मेदार लोगों ने अपने हांथ खड़े कर दिए ऐसी विषम परिस्थितियों में  जनता के सामने एक चेहरा सामने आया जो देखने में दो लगते थे मगर वास्तव में अस्तित्व एक ही था







 दीपक नौटियाल समाज सेवी चेयरमैन प्रतिनिधि और महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज  जिन्होंने धूप, वर्षा, सर्दी की परवाह न करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशन में जन समस्याओं का समाधान करने की कवायद शुरू की और उनके सफल प्रयासों की जनता आज भी आभारी है और रहेगी







 क्यों कि वायदे और प्रतिज्ञा एक दूसरे के संपूरक होते हैं वायदे पर खरा उतरने के लिए इंसान को बहुत कुछ खोना पड़ता है वैसे यहां एक बात स्पष्ट कर दूं कि चाहे कोरोना का महा संकट हो या फिर बचाव हेतु वैक्सिनेशन






 या फिर बेजुबान जानवरों गाय आदि के लिए दुख की घड़ी में जनता के बीच अध्यक्ष राजीव शर्मा के दो दूत अंगद और हनुमान की तरह संकट का सामना करते देखे गए  लेकिन अब जनता बहुत कुछ जान चुकी झूठी वाहवाही लूटने वालों से जनता किनारा कर चुकी है क्यों कि कर्म ही पूजा है और अंत में सत्य की ही विजय सुनिश्चित होती है !




समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!