रोशनाबाद में इमाम हुसैन की शहादत पर निकले ताज़िए!

 



  संपादक शिवाकांत पाठक!


हजरत इमाम हुसैन जंग में शहीद हुए थे उनकी याद में अपनी कला का प्रदर्शन करते रुस्तम  अली एवम् सद्दाम खान समाज सेवी 

रिपोर्ट मोहसीन अली,,, (जिला ब्यूरो चीफ हरीद्वार,,)  आज पूरी दुनिया हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रही है ।आज मोहर्रम की दस तारीख को हज़रत इमाम हुसैन की याद में लंगर लूटा रहे है तो कहीं पर ताज़िए दारी की जा रही है। रोशनाबाद सलेमपुर  में आज मोहर्रम के मौके पर जगह जगह खाड़े खेले गए तो वहीं मजलिसों में मर्सिए पढ़े गए।




गौरतलब है कि आज के दिन कर्बला शरीफ में हज़रत इमाम हुसैन दीने इस्लाम की खातिर  यज़ीद की फौज से लड़ते हुए शहीद हो गए थे ।हज़रत इमाम हुसैन  ने यज़ीद की बात को स्वीकार नहीं किया और अपने पूरे खानदान को कर्बला में  इस्लाम के लिए शहीद करा दिया।आज पूरी दुनिया के लोग  इमाम हुसैन को याद कर रहे हैं।


मोहर्रम का इतिहास👇


इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पैगंबर मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन को मुहर्रम के महीने के महीने में कर्बला की जंग में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था. कर्बला की जंग हजरत इमाम हुसैन और बादशाह यजीद की सेना के बीच हुई थी. 


मान्यताओं के मुताबिक, मुहर्रम के महीने में 10वें दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी. इसलिए मुहर्रम महीने के 10वें दिन मुहर्रम को मनाया जाता है. बता दें कि 1400 साल पहले कर्बला में जंग हुई थी !




समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📲 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!