जी एस टी ने ली अंगड़ाई व्यापारियों की शामत आई! हरीद्वार !

 


(तावड़ तोड़ छापा मारी व्यापारियों के लिए बनी महामारी)



स. संपादक शिवाकांत पाठक!





रिपोर्ट कुश सतीजा हरीद्वार ब्यूरो चीफ,, ,एसजीएसटी की स्पेशल टीम के कमिश्नरअजय कुमार जी ने गिन्नी ट्रेडर्स अनाज मंडी ज्वालापुर के यहाँ जी एस टी को लेकर मारा छापा व्यापारियों में मचा हड़कंप

 सब्जी मंडी में करीब पांच हजार चावल की बोरियों पर टैक्स चोरी पकड़ी है। आढ़ती टैक्स चोरी कर रहे थे। मौके पर टीम ने आढ़तियों के दस्तावेज खंगालते हुए सामान की खरीद और बिक्री का मिलान किया। अब चावल की इन पांच हजार बोरियों पर टैक्स वसूला जाएगा।

गुरुवार को एसजीएसटी विभाग की टीम ने ज्वालापुर सब्जी मंडी की गल्ला मंडी में छापा मारा। टीम को देखते ही आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। कुछ दुकानें खुली मिलने पर टीम ने पड़ताल की। विभाग की टीम ने कई आढ़तियों के खातों की जांच की। जांच में टीम को कई खामियां मिलीं। हाल के दिनों में हरिद्वार जनपद में एसजीएसटी की कार्रवाई व्यापारियों पर लगातार जारी है। कई टीमें क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा चुनाव में व्यापारियों ने पूरी निष्ठा के साथ बी जे पी को एक जुट होकर मतदान किया था इसलिए अब सभी व्यापारी ठगे से खड़े खड़े तमाशा देखने को मजबूर हैं क्यों कि विधायक जी के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड तक अपना जोर आजमाइश करने के बाद भी खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हो रही है एसजीएसटी की टीम को लंबे समय से गल्ला मंडी में टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। आला अधिकारियों के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में विभाग की एक टीम गोपनीय रूप से गल्ला मंडी जा पहुंची और हो गए शुरू!



समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!