वायरल वीडियो पर होगी शख्त कार्यवाही ! अशोक मिश्रा (जिला आबकारी अधिकारी),, लेकिन कब ?
कहीं अभी हाल ही में हुई घटना पहले से हो रही मिलावट खोरी का परिणाम तो नहीं
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
( जिला आबकारी विभाग के मौन के पीछे का सच क्या है ?)
रिपोर्ट मुकेश राणा,,हरिद्वार जनपद किराए से देसी शराब ठेके में मिलावटी दारू का वीडियो
वायरल होने के बाद जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने ने लिया संज्ञान और पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया यह वीडियो स्पष्ट करता है की कार्य अवैध है और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
दूसरी ओर पत्रकारों द्वारा पूछे गए ओवर रेटिंग से संबंधित सवाल के जवाब में अशोक मिश्रा ने कहा के यह आप लोगों के द्वारा मामला संज्ञान में आया है इस पर भी त्वरित प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी वायरल वीडियो में देशी शराब ठेका रायसी का सेल्समैन मिलावटी शराब अवैध तरीके से पैक कर रहा है जो को स्पष्ट रूप में इंशानी जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ठेके का मालिक राजकुमार का कहना है कि वीडियो पुरानी है पता चलते ही सेल्स मैन को निकाल दिया था मतलब स्पष्ट है कि मिलावट की बात ठेकेदार स्वीकार कर रहा है तो फिर जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौन क्यों रहे क्या मिलावटी शराब पीने से तमाम लोगों की मौत की खबर का इंतजार कर रहा है प्रशासन
आखिर कब चलेगा इन मौत के सौदागरों पर प्रसाशन की कार्यवाही का चाबुक ?यह सवाल जनता के दिलों में आज भी गूंज रहा है !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment