भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुणयतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित! जालौन (उत्तर प्रदेश )

 


संपादक शिवाकांत पाठक!

राजू द्विवेदी कादौरा बावनी स्टेट जालौन ने आज 16 अगस्त को स्पष्ट ओजस्वी वक्ता पूर्व प्रधान मंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की पुणयतिथि पर उनके चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवम् उनके द्वारा दी गई प्रेरणा श्रोत के अनुसार युवाओं को चलने का आग्रह किया  राजू द्विवेदी ने कहा कि परम पूज्य अटल जी अत्यंत गंभीर, साहसी , निर्भीक वाक शैली के धनी थे साथ ही उनके मृदुल व्यवहार के कारण उनके विपक्षी भी उनके प्रशंसक थे !



प्रत्येक भारत वासी के लिए वे प्रेरणा श्रोत साबित हुए आओ आज हम सब मिलकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें !



सबके चहेते और विरोधियों का भी दिल जीत लेने वाले बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का सार्वजनिक जीवन बहुत ही बेदाग और साफ-सुथरा था। इसी बेदाग छवि और साफ-सुथरे सार्वजनिक जीवन की वजह से अटल बिहारी वाजपेयीजी का हर कोई सम्मान करता था। उनके विरोधी भी उनके प्रशंसक थे। पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी के लिए राष्ट्रहित सदा सर्वोपरि रहा, तभी उन्हें राष्ट्रपुरुष कहा जाता था। पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी की बातें और विचार सदैव तर्कपूर्ण होते थे और उनके विचारों में जवान सोच झलकती थी। यही झलक उन्हें युवाओं में लोकप्रिय बनाती थी। पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी जब भी संसद में अपनी बात रखते थे, तब विपक्ष भी उनकी तर्कपूर्ण वाणी के आगे कुछ नहीं बोल पाता था। अपनी कविताओं के जरिए अटलजी हमेशा सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करते रहे। उनकी कविताएं उनके प्रशंसकों को हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।



समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!