श्रमजीवी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के लिये सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन। हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
( संविधान के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर हमला )
,पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की घटना से नाराज पत्रकार हुये मुखर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिये पत्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन देकर कहा कि जल्द से जल्द इस मामले निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाये श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई इकाई के पत्रकार साथी नावेद अख्तर टिहरी जेल के जेलर द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया हमारा साथी जो कि संडे पोस्ट व शाह टाइम्स समाचार पत्रों के लिए समाचार संकलन के लिए टिहरी जेल गया था जहां से उन्हें सूचना मिली थी कि जेल के अंदर एक बंदी राजपूत की चोटी व मुछे काट दी गई सूचना की सत्यता जानने के लिए नावेद दुवारा टिहरी जेल अधीक्षक से संपर्क किया गया और उन्होंने उनसे बात कर बन्दी से बात करने की बात कही जिसपर जेल अधीक्षक द्वारा नावेद को फोन कर अपने ऑफिस में बुलाया गया जहाँ उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गई उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नावेद के द्वारा जेल के अंदर हमला किया गया इतना ही नहीं सबसे ज्यादा सवाल नावेद के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान बया कर रहे हैं इसके कारण पत्रकारों में जेल अधीक्षक के खिलाफ काफी रोष है और जेल अधीक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है अध्य्क्ष अनूप सिंह सिंधु, महामंत्री ज्ञानप्रकाश पाण्ड्य, सददाम हुसैन, गुलफाम अली, देवम मेहता, पंकज जैसवाल, नवीन कुमार, शाहिद अहमद, राकेश मासूम, आदि।
समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment