नवोदय नगर में फिर एक बार मंडराया जल आपदा का भयानक संकट!

 


संपादक शिवाकांत पाठक!




रिपोर्ट रणविजय कुमार,,,मौसम के बदले हुए तेवर ने आज नवोदय नगर ने फिर एक बार जिस सच्चाई का पर्दाफाश किया वह सर्व विदित है  पहाड़ों पर हुई जबरदस्त वारिष के कारण फिर एक बार जल आपदा का संकट गहराता दिखाई दिया लोगो के चेहरों पर भय का वातावरण देखने को मिला क्यों कि तमाम प्रयासों के बावजूद जल प्रवाह रोकने के लिए की गई तमाम कोशिशों पर पानी ने पानी फेर दिया !






 और सुबह होते होते लोगों का सैलाब उमड़ने लगा आपको बताते चलें कि पिछली बार आई जल आपदा में जो मकान आपदा ग्रस्त हो गए थे नवोदय नगर की जनता ने धूप में श्रमदान कर बोरियों में रेता भर कर हजारों बोरियां मकानों की सुरक्षा के लिए लगा कर काफी सराहनीय योगदान दिया था जो लोग मकान खाली कर अन्य स्थान पर चले गए थे वे खुद को स्वरक्षित महसूस कर फिर मकानों में रहने लगे लेकिन आज कुछ नजारा फिर दिल दहलाने वाला देखने को मिला क्यों कि प्रशासन ने इस जल आपदा से निपटने के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं तलाश पाया यह तो स्पष्ट हो गया कि मुसीबत के समय जनता का दर्द जनता ही समझती है !



नवोदय नगर में फिर एक बार मंडराया जल आपदा का भयानक संकट !


संपादक शिवाकांत पाठक !



 रिपोर्ट रणविजय कुमार,,अब सोचने की बात यह है कि जिस प्रोपर्टी डीलर ने ये मकान बना कर बेंच दिए उसने भविष्य में आनी वाली जल आपदा के बारे में क्यों नहीं सोचा साथ ही प्रशासन ने भी जरूरत नहीं समझी कि काटी गई कालोनियां स्वीकृति पूर्ण ढंग से बनाई गई हैं या नहीं !





 समाज सेवी दीपक नौटियाल जो कि इस समय दिल्ली में हैं खबर मिलते ही उन्होंने इस घटना की सूचना उपजिलाधिकारी हरीद्वार को फोन से दी एस डी एम हरीद्वार ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए नदी के बहाव को  दूसरी ओर करने के लिए दोबारा आदेश दिए और कार्य भी तुरंत ही प्रारंभ किया गया एस डी एम हरीद्वार ने बताया कि जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए समर सेवल की मंजूरी हो चुकी है जिस कार्य को शीघ्र कराया जाएगा! 




आज कुछ सवाल अनसुलझे रहस्य बनकर जनता के दिलों को कचोट रहे हैं जिनका जबाव कौन देगा ?




(1) जानता द्वारा कई बार प्रशासन को आगाह कराने के बावजूद नवोदय नगर में कई दिनों तक लोग पीने के पानी के लिए तरसते रहे जिसका स्थाई समाधान आज तक नहीं हुआ ?




(2) जनता द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद अनवरत रूप से जारी खनन पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ?



(3) नवोदय नगर में सरकारी राशन की दुकान और पोस्ट ऑफिस न होने से यहां की जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए दीपक नौटियाल जी द्वारा श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार को लिखित रूप से आवेदन किया गया था जो कि ठंडे बस्ते में पड़ा छटपटा रहा है !


समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!