अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चोर पहुंचा कृष्ण जन्म भूमि! थाना सिडकुल हरिद्वार !

 



संपादक शिवाकांत पाठक !



रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड ,,चोरी एक प्राचीन अपराध है जिसे बाल एवम् युवा अपराधी प्राचीन काल से अंजाम देते आए हैं उदाहरण के तौर पर यशोदा मां कान्हा को समझा रहीं हैं की चोरी करना छोड़ दो हमारी बदनामी हो रही है लेकिन कान्हा नहीं छोड़ते जबकि उनके घर में कोई भी कमी नहीं थी एक लाख गाय थी नौ मन माखन होता था लेकिन क्यों कि पैदा ही जेल में हुए तो फिर कौन समझाए ?अब  पुलिस के लिए चोर सिर दर्द साबित होते हैं यशोदा मां और गोकुल वासियों की तरह चोर आगे और पुलिस पीछे  बस इसी श्रंखला में चोरी और नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी थाना सिडकुल के नेतृत्व में सतर्क  कर्मचारीगणों की टीम गठित की गयी । जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा निम्र कार्यवाही की गयी । - - दिनांक 13-08-2022 को गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आमीर पुत्र असलम निवासी मुहल्ला  घोसियान थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष को मुखबिर खाश की सुचना पर चैकिंग के दौरान थाना सिडकुल क्षेत्र के अन्तर्गत दवा चौक के पास चोरी के दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में अज्ञात चोर के खिलाफ थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री शगुन त्यागी पुत्र राजकुमार नि ० रावली महदूद थाना सिडकुल द्वारा  अपराध संख्या 416/2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पूर्व में  पंजीकृत कराया गया था । बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है क्यों कि माल बरामद हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त मय बरामद माल को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम में थाना सिडकुल से  श्री प्रमोद उनियाल , प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक देवेन्द्र चौहान , चौकी प्रभारी जेल थाना सिडकुल हरिद्वार , कांस्टेबल सुनील तोमर , मनोज कुमार शामिल रहे !



समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!