वृक्ष ही जीवन का मूल आधार हैं ! अभिषेक शर्मा (समाज सेवी)
संपादक शिवाकांत पाठक!
सरकार लगातार देश के नागरिको से अपील करती चली आ रही है कि पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ परन्तु जिस के बिना हम जिंदा नहीं रह सकते उन वृक्षों को लगाने का प्रयास हम नहीं करते, जिसे ध्यान मे रखते हुए आज पर्यावरण प्रेमी व समाज सेवी अभिषेक शर्मा जो सदैव जन सेवा के कार्यों में आगे रहते हैं द्वारा नवोदय नगर वार्ड -13 मे नवोदय चौक से लेकर हरिद्वार ग्रीन के उत्कर्ष सोसाइटी के सदस्यों के साथ एक संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया ! जिसमें मौजूद उत्कर्ष से प्रवीण गर्ग , सचिन राणा, नेहरू कालोनी से गुलाब यादव, विनोद यादव, रामेश यादव, नवोदय नगर व्यापार मण्डल की और से व्यापार मण्डल सचिव बिक्रम पुण्डीर, व्यापार मण्डल संयोजक पवन सैनी, शैलेन्द्र चौधरी, विनोद रावत, राजेश धिंगीय, सोबन सिंह, आदि मौजूद रहे !
साथ ही नवोदय नगर में बीते दिनों आई जल आपदा के कारण कुछ मकान ढहने की कगार पर पहुंच चुके थे
जिनकी सुरक्षा के लिए अभिषेक शर्मा अपने मित्रों जय सैनी आदि के साथ पहुंचे और 35 लेवर भी बुलाकर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करवाया उन्होंने कहा कि मेरा फर्ज बनता है कि मैं सभी के काम आऊ यही मेरे लिए सौभाग्य की बात है !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक,,9897145867
Comments
Post a Comment