अति श्रेष्ठ,ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा ! नवोदय नगर हरिद्वार!
(बच्चो के करतब देख लोग रह गए दंग )
संपादक शिवाकांत पाठक!
शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि बच्चो में संस्कारो के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में ऑक्सफोर्ड स्कूल का अपना अलग महत्व है अनुशासन के लिए अद्वितीय स्कूल बच्चो को प्रतिभाशाली बनाने में पूरी तरह कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा अति सुंदर भव्य तिरंगा यात्रा संपन्न हुई । ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल मे ध्वजारोहण महान महिला हॉकी खिलाड़ी पदमश्री सुश्री वंदना कटारिया जी एवम ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के चैयरमैन श्री अरविंद चौहान , मैनेजिंग डायरेक्टर , श्री शिवांक चौहान जी द्वारा किया गया । उसके पश्चात ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
नवो
दय चौक पर ऑटो यूनियन द्वारा झंडारोहण और नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी द्वारा अमृतउत्सव चौक नाम से शिवालिक नगर में पुनरूप देने और उसे भव्य , आकर्षक बनाये जाने हेतु उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर दीपक नौटियाल समाज सेवी शामिल रहे । साथ ही इस अवसर पर शिव न्यू कोर कमेटी के अध्यक्ष श्री बाबुराम सेमवाल , कार्यकरणी अध्यक्ष श्री , दिनेष्ट बिष्ट जी , नवोदय नगर विकास समिति के सचिव श्री बलवन्त रावत जी , उपकोषअध्यक्ष श्री जितेंद रावत , पर्वतीय बन्धु समाज के अध्यक्ष श्री महावीर गुसाईं जी , ब्यापार मंडल के कोषड्यक्ष श्री दिनेश पाण्डेय , मनीराम भट्ट , केवल सिंह बिष्ट , राजेन्द्र सिंह चौहान जी , सुरेश बलोदी जी , सत्यप्रकाश गुप्ता जी , पंकज कुकरेती , राजेश शाह , श्रीमती राखी नौटियाल , मैठाणी जी , मुकेश रावत जी व अन्य शिव बजरंग न्यू कोर कमेटि के पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे ।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment