जब दिल न लगे दिलदार नवोदय नगर आ जाना ! वार्ड नंबर 13 हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक!
अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मिकर तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई थी जिन्हें गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर समाधान करने हेतु निर्देशित किया था लेकिन बैठक के बाद कार्यवाही मंद गति को प्राप्त होने के कारण नवोदय नगर वासियों में फिर एक बार तमाम समस्यायों को लेकर चर्चा जोरों पर है क्यों कि फिलहाल , पानी, बिजली , राशन की सरकारी दुकान , पोस्ट ऑफिस , इंटरमीडिएट सरकारी स्कूल, तमाम जख्मों को सीने में दफन किए सड़के आदि की समस्याएं यथावत ही हैं जिनमें से प्रत्येक समस्या अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है जिनका समाधान भी बेहद जरूरी है अब देखना यह है कि क्या समस्याएं यथावत रहेंगी या फिर कौन करेगा समाधान?
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment