आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना!
समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकार बंधुओं से अनुरोध l
आपको सहर्ष सूचित किया जाता है कि *दिनांक 07 अगस्त 2022 दिन रविवार समय 12:00 दोपहर से अपराहन 3:00 बजे तक स्थान गणेश वाटिका लक्सर रोड ढंडेरा रुड़की* पर किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें संगठन की आगामी रणनीति एवं विगत में किए गए कार्य आदि पर चर्चा व पुष्टि के साथ साथ कार्यक्रम सम्मान समारोह के रूप में भी आयोजित किया गया है,
*जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं l*
कार्यक्रम को कवर करने के लिए भी आपसे सहयोग अपेक्षित हैl
हम आपके आभारी रहेंगेl
प्रेषक
अरुण कुमार सैनी
जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार
किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment