टिहरी गढ़वाल पुलिस ने कर दिखाया अजूबा,51 मोबाइल फोन बरामद! टिहरी गढ़वाल!
संपादक शिवाकांत पाठक !
( 934479 रुपए की कीमत के 51 मोबाइल बरामद कर बनाया रिकार्ड )
( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दी शाबासी )
आपने अपराधों का पर्दाफाश तो कई बार सुना होगा लेकिन वर्तमान समय पर मोबाइल फोन चोरी या झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने की घटनाओं का इजाफा बड़ी तेजी के साथ हुआ है जिस पर ज्यादातर घटना को छोटी मानकर पुलिस गंभीरता पूर्वक नहीं लेती जिससे यह अपराध विकराल रूप लेलेता है लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने इस अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र बरामदगी की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया नतीजन टिहरी गढ़वाल द्वारा खोये गए मोबाईल फोनों में से कुल 51 फोन जिनकी कुल कीमत 9,34,479 / - रू ० को बरामद कर मोबाइल धारकों को वापस कराए जाने के सम्बन्ध में जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त धानों व अन्य माध्यमों से प्राप्त गुमशुदा मोबाईल फोनों के प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ए एवम् नोडल सीआईयू टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा कार्यवाही करते हुये जनपद में जनवरी 2022 से अब तक खोये हुये फोनो मे से सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 51 मोबाईल फोनो को बरामद किया गया जिनकी कीमत लगभग 9,34,479 / - रुपए है ।बरामद 51 मोबाईल फोनो मे से कावंड़ मेले के दौरान 12 मोबाईल फोनो को सम्बन्धित मोबाईल स्वामी कावड़ियों व अन्य को दिये गये शेष कुल 39 मोबाईल फोन आज दिनांक : - 16/08/2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात कार्यालय भद्रकाली टिहरी गढ़वाल मे सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को वितरित किये गये ।
मोबाईल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर सीआईयू टिहरी गढ़वाल का बहुत आभार व्यक्त किया गया , तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस की प्रशंसा की गई ।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीआईयू टीम को बधाई दी गयी ।
इस मौके पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी , पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन , पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर एवं प्रभारी सीआईयू श्री एल ० एस ० बुटोला एवं स्टाफ सीआईयू मौजूद थे ।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment