श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! अभिषेक कुमार !

 




अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता ज्वालापुर


आज के दिन ही  श्रीकृष्ण जैसे निराले,विलक्षण, अद्भुत, अद्वितीय विश्वबन्धुत्व भगवान के अवतार प्रगट हुए हैं। यदि भगवान के  किसी अवतार में में वेद, दर्शन, योग, आध्यात्म, इतिहास साहित्य, संगीत, कला, राजनीति, कूटनीति आदि सभी एकत्र देखने हैं तो वह अकेले भगवान श्रीकृष्ण हैं सत्य ये है कि दुनिया के नादान लोगों ने उन योगीराज श्रीकृष्ण का भेद नहीं जाना। जिनका जन्म जेल में हुआ। आज की भासा में जन्म से पहले ही मृत्यु के वारन्ट निकल गए। कैसी विचित्र बिडम्बना रही जब जन्म हुआ उस समय उनके पास कोई खुशी मनाने वाला, बधाई देने वाला और मिठाई बांटने वाला नहीं था। ऐसे ही मृत्यु के समय भी उनके पास कोई रोने वाला नहीं था। माता यशोदा की गोद में पले, विपरीत परिस्थिति के कारण मामा को मारना पड़ा। राज्य छोड़कर द्वारिका असमय  जाना पड़ा। सत्य-न्याय, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए नाना रूप धारण करने पड़े। कई प्रकार की भूमिकाएं निभाई। कई बार अपमान, विरोध व संघर्ष का जहर पीना पड़ा। सम्पूर्ण जीवन कष्ट, संघर्ष, विवादों मुसीबतों से भरा रहा। ऐसे विरोधाभास  में रहते, जीते जीवन में कभी निराश, हताश, उदास एवं दुःखी नजर नहीं आए। 


(अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता ज्वालापुर हरीद्वार)


*वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से*

*आपको भगवान के महा प्राकट्य दिवस पावन जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!*

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!