सूर्या मल्टी सोप ने नवोदय नगर में मचाया धमाल ! हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक!
( दाम में कम काम में दम यही है इस दुकान का राज )
सूर्या मल्टी सोप के प्रोप्राइटर अनुज सैनी ने कहा कि हमारे यहां हर त्योहारों पर हर सामग्री उचित रेट पर मिलने के कारण उपभोक्ता सदैव ही खुश होकर समान ले जाते हैं कभी कभी भीड़ भी होती है लेकिन ग्राहक इंतजार करते हैं परन्तु वापस नहीं होते क्यों कि कई वर्षों से लगातार ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हर समान किफायती दामों पर हम उपलब्ध कराते हैं अनुज सैनी ने श्री कृष्ण स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं नवोदय नगर की जनता को प्रदान करते हुए कहा कि हम सदैव जनता को उचित रेट पर ही समान उपलब्ध कराते रहेंगे यह हमारा कर्तव्य है !
सम्पूर्ण भारत में समाचारों एवम् विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment