हरिद्वार में अमृतसरी कुल्चा ने मचाई धूम! हरीद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
वी एस इन्डिया न्यूज के उत्तराखंड प्रभारी मुकेश राणा ने बताया कि इस समय पर अमृतसरी कुल्चा ने हरिद्वार में अपनी अलग ही पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है क्यों कि शहर में कुल्चे की तो तमाम दुकानें हैं परन्तु वास्तव में लजीज स्वाद अमृतसरी कुल्चे में ही देखने को मिला क्यों कि शतप्रतिशत शुद्ध सामग्री का इस्तेमाल कर छोले एवम् राजमा तैयार किया जाता है साथ ही एक बार जो व्यक्ति खा कर जाते हैं उन्हें दुबारा इस कुल्चे के अलावा अन्य कहीं भी वह स्वाद जायका नहीं मिलता !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📲 9897145867
Comments
Post a Comment