दवंगी के बल पर किसान के खेत में लगाए विद्युत पोल! डाडा जलालपुर भगवानपुर !
( किसी भी तरह के हादसे का जिम्मेदार कौन होगा ?)
भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डाडा जलालपुर में अमजद पुत्र नसीम एक गरीब किसान है जिसके खेत में बिना अनुमति के एक दबंग व्यक्ति दिनेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम डाडा जलालपुर ने अपने लाभ के लिए अमजद के खेत में बिजली के पोल गाड़ रखे हैं ताकि उसे ट्यूबवेल पर लाइट का लाभ मिल सके जब इस बात का पता गरीब मजदूर किसान अमजद को चला तो उसने इस कार्य का विरोध किया तो वह दबंग किसान उसको धमकी देते हुए कहता है कि तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दूंगा साथ ही एक झूठी शिकायत भी संबंधित थाने में करने की धमकी देता है विद्युत विभाग द्वारा भी किसान के साथ किए जाने वाले जबरन कार्य की लोग कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं!उपरोक्त व्यक्ति का गाव में आतंक है जिससे कोई भी उक्त दबंग के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता अब सोचने वाली बात तो यह है कि कृषक अपनी जमीन का स्वामी होता है स्वामित्व के चलते बिना किसान की राय लिए उसकी जमीन पर किसी भी तरह का कोई भी कार्य अवैध साबित होता है इस संबंध में पत्रकारों का एक दल जिलाधिकारी हरीद्वार से मिलकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा !
Comments
Post a Comment