मुख्य वैयक्तिक अधिकारी डी एम हरीद्वार ने भेजा सिडकुल प्रभारी को शिकायती पत्र !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!


रिपोर्ट मुकेश राणा,, कमलेश कुमार शर्मा पुत्र श्री सदाशिव शर्मा निवासी पूर्व म ० न ० सी 86 शारदा नगर ज्वालापुर हाल निवासी शिवलोक कालोनी , निकट भगत सिंह चौक रानीपुर , हरिद्वार के द्वारा श्री महक सिंह पुत्र श्री परमानन्द निवासी ग्राम बिन्दुखड़क , थाना झबरेडा , तहसील रूडकी , जिला हरिद्वार से शस्त्र लाईसेंस बनाने के लिए मेरे नाम से 50,000.00 रूपये की मांग की गयी है , जिसका विडियों श्री महक सिंह द्वारा बनाया गया है और इसकी जानकारी मुझे यानी  सुदेश कुमार  मुख्य वैयक्तिक अधिकारी , जिलाधिकारी . हरिद्वार को आज दिनांक 08 अगस्त , 2022 को सायं के समय 4:40 बजे बताया गया , जिसकी विडियों भी श्री महक सिंह द्वारा अपने व्हाट्सप न ० 7300531816 के द्वारा मेरे व्हाट्सप नम्बर 9917829419 समय लगभग सांय 4:49 एवं 5.02 बजे श्री महक सिंह द्वारा मुझे विडियों भेजने के उपरान्त हुई । इस विडियों में श्री कमलेश कुमार शर्मा द्वारा मेरे नाम का इस्तेमाल कर पैसे मांगता हुआ दिखाई दे रहा है । श्री कमलेश कुमार शर्मा के द्वारा बेईमानीपूर्वक आशय से मेरे नाम का इस्तेमाल कर महक सिंह के साथ छल कर पचास हजार रूपये लेने का प्रयास किया गया है , जो विडियो में साफ सुनाई व दिखायी दे रहा है , जिससे प्रार्थी की आम छवि भी धूमिल हुई है । उक्त विडियों आज दिनांक 08 अगस्त , 2022 को समय लगभग सायं 4:40 बजे श्री महक सिंह द्वारा मुझे शिविर कार्यालय जिलाधिकारी रोशनाबाद हरिद्वार में स्वयं उपस्थित होकर अपने मोबाईल नम्बर 7300531816 के द्वारा मेरे मोबाईल पर व्हाट्सप के माध्यम से साथ 4:49 एवं 5.02 बजे उपलब्ध करायी गयी है । सुदेश कुमार ने थाना सिडकुल प्रभारी प्रमोद उनियाल से अनुरोध किया कि उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए श्री कमलेश कुमार शर्मा पुत्र श्री सदाशिव शर्मा निवासी पूर्व म ० न ० सी 86 शारदा नगर ज्वालापुर हाल निवासी शिवलोक कालोनी निकट भगत सिंह चौक रानीपुर , हरिद्वार के विरूद्ध नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का कष्ट करें । 





समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!