मुख्य वैयक्तिक अधिकारी डी एम हरीद्वार ने भेजा सिडकुल प्रभारी को शिकायती पत्र !
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,, कमलेश कुमार शर्मा पुत्र श्री सदाशिव शर्मा निवासी पूर्व म ० न ० सी 86 शारदा नगर ज्वालापुर हाल निवासी शिवलोक कालोनी , निकट भगत सिंह चौक रानीपुर , हरिद्वार के द्वारा श्री महक सिंह पुत्र श्री परमानन्द निवासी ग्राम बिन्दुखड़क , थाना झबरेडा , तहसील रूडकी , जिला हरिद्वार से शस्त्र लाईसेंस बनाने के लिए मेरे नाम से 50,000.00 रूपये की मांग की गयी है , जिसका विडियों श्री महक सिंह द्वारा बनाया गया है और इसकी जानकारी मुझे यानी सुदेश कुमार मुख्य वैयक्तिक अधिकारी , जिलाधिकारी . हरिद्वार को आज दिनांक 08 अगस्त , 2022 को सायं के समय 4:40 बजे बताया गया , जिसकी विडियों भी श्री महक सिंह द्वारा अपने व्हाट्सप न ० 7300531816 के द्वारा मेरे व्हाट्सप नम्बर 9917829419 समय लगभग सांय 4:49 एवं 5.02 बजे श्री महक सिंह द्वारा मुझे विडियों भेजने के उपरान्त हुई । इस विडियों में श्री कमलेश कुमार शर्मा द्वारा मेरे नाम का इस्तेमाल कर पैसे मांगता हुआ दिखाई दे रहा है । श्री कमलेश कुमार शर्मा के द्वारा बेईमानीपूर्वक आशय से मेरे नाम का इस्तेमाल कर महक सिंह के साथ छल कर पचास हजार रूपये लेने का प्रयास किया गया है , जो विडियो में साफ सुनाई व दिखायी दे रहा है , जिससे प्रार्थी की आम छवि भी धूमिल हुई है । उक्त विडियों आज दिनांक 08 अगस्त , 2022 को समय लगभग सायं 4:40 बजे श्री महक सिंह द्वारा मुझे शिविर कार्यालय जिलाधिकारी रोशनाबाद हरिद्वार में स्वयं उपस्थित होकर अपने मोबाईल नम्बर 7300531816 के द्वारा मेरे मोबाईल पर व्हाट्सप के माध्यम से साथ 4:49 एवं 5.02 बजे उपलब्ध करायी गयी है । सुदेश कुमार ने थाना सिडकुल प्रभारी प्रमोद उनियाल से अनुरोध किया कि उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए श्री कमलेश कुमार शर्मा पुत्र श्री सदाशिव शर्मा निवासी पूर्व म ० न ० सी 86 शारदा नगर ज्वालापुर हाल निवासी शिवलोक कालोनी निकट भगत सिंह चौक रानीपुर , हरिद्वार के विरूद्ध नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का कष्ट करें ।
समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment