सावधान ,, कहीं आप झोला छाप डाक्टर से इलाज तो नहीं ले रहे !
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 एवम् रोशनाबाद में, पिछले कुछ समय से डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है कुछ डाक्टरों को छोड़ कर न तो कोई शिक्षा है और न ही कोई योग्यता, जहां देखो, जिस गली मे देखो ये झोलाछाप गरीब बीमार लोगो का इलाज करते नजर आ रहे है, इन झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा चलाये जा रहे और भी क्लीनिक अधिकतर अवैध ही है, लेकिन समँझ ये नही आ रहा कि आखिर इन झोलाछाप डॉक्टरो के पास ये हौसला आ कहाँ से रहा है, जो ये निकट बैठे स्वास्थ्य विभाग कि नाक नीचे इस कार्य को अंजाम दे रहे है, जिस प्रकार ये एक एक झोलाछाप बेखौफ कई क्लीनिक खोल लोगो का इलाज कर रहे है उससे तो कही न कहीं स्वास्थ्य विभाग कि मिलीभगत कि दुर्गन्ध भी आने लगी है,
बता दें कि पिछले कई वर्षो से इस क्षेत्र मे इन झोलाछाप डॉक्टरो का बोलबाला चल रहा है, कई बार इस क्षेत्र मे इन झोलाछाप डॉक्टरो द्वारा मरीजों को मौत के मुँह तक पहुंचा दिया गया है, कई बार अप्रिय घटनाये इनके हाथों से हो चुकी है, लेकिन वर्तमान स्तिथि कि अगर बात करें तो इस क्षेत्र मे हालत बद से बत्तर हो चुकी है आज आलम ये हो चूका है कि हर दस कदम कि दूरी पर ये मौत के सौदागर न तो स्वास्थ्य विभाग से भयभीत है और न ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से ! अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद कब टूटेगी ?
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲📲9897145867
Comments
Post a Comment