मोबाइल चोर के साथ ही एक वारंटी अभियुक्त चढ़ा सिडकुल पुलिस के हत्थे!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,दिनांक 05-08-2022 को वादी श्री हिमांशु त्यागी पुत्र सुशील नि अम्बैहटा शेखा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश की तहरीर कि अभियुक्त मगन पुत्र बिहारीलाल नि ० ग्राम पीरपुरा थाना फरधना जिला लखीमपुर खी उ ० प्र ० हाल पता - शेरखान का मकान महादेवपुरम थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा वादी के कमरे के अन्दर घुसकर उसका मोबाईल फोन सैमसंग रंग काला को चोरी करना तथा मौके पर मय चोरी के मोबाईल फोन सहित पकडे जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु 0 अ 0 सं0-404 / 2022 धारा -380 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : जनता द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मगन पुत्र बिहारीलाल नि ० ग्राम पीरपुरा थाना फरधना जिला लखीमपुर खीरी उ ० प्र ० हाल पता - शेरखान का मकान महादेवपुरम थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को थाना सिडकुल लाया गया जिसे थाना सिडकुल पर कांस्टेबल मनोज डोभाल द्वारा मय माल के पुनः गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम में कांस्टेबल मनोज डोभाल , अरविन्द कुमार , महिला कांस्टेबल टीना नेगी थाना सिडकुल शामिल रहे !
इतना ही नहीं बल्कि कोर्ट चौकी प्रभारी द्वारा दिनांक 05-08-2022 को गठित टीम द्वारा मा ० न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज महोदय हरिद्वार द्वारा बाद सं0-1826 / 2022 धारा WLP Act चालानी थाना वन विभाग द्वारा जारी वारण्ट की तामिल करते हुए रात्री में दबिश देकर वारण्टी अभियुक्त सोनू पुत्र नूर मौहम्मद निवासी हजाराग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार को वारण्टी अभियुक्त के घर ग्राम हजाराग्रन्ट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त को मा ० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रघुवीर सिंह रावत कोर्ट चौकी प्रभारी कांस्टेबल जितेन्द्र , राकेश तिवारी थाना सिडकुल शामिल रहे !
मानव सेवा ही ईश्वर सेवा की तर्ज पर सार्थक प्रयास करते हुए आज सिडकुल छेत्र अंतर्गत हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसे एसपी क्राइम,/ट्रैफिक एवम co ट्रैफिक द्वारा मौजूद रहकर संचालित किया गया
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲 9897145867
Comments
Post a Comment