हरिद्वार जनपद पुलिस द्वारा निकाली गई घर घर तिरंगा अभियान रैली 🇳🇪🇳🇪🇳🇪!
संपादक शिवाकांत पाठक !
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड !
जनपद हरीद्वार पुलिस द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे जोश के साथ घर घर तिरंगा रैली निकली गई जिसमें मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा भी शामिल रही अद्भुत रैली देख लोगों दिल तिरंगामय हो गया !
थाना भगवानपुर क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान में श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर , थाना प्रभारी भगवानपुर, थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में पैदल तथा मोटरसाइकिल के द्वारा रैली निकाली गई !
HarGharTiranga 🇮🇳 के तहत मंगलौर पुलिस ने निकाली 🇮🇳 रेली
*****************************
आज दिनांक 13/08/22 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री परमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा का खूबसूरत संदेश देने हेतु कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के कस्बा मंगलोर ,लंढौरा गांव गलियों तक तिरंगा रेली निकली गई।
उक्त रेली मै क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री पंकज गैरोला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर श्री राजीव रौथाण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment