जिला लखीमपुर खीरी के पत्रकार पर पुलिस की बर्बरता को लेकर ज्ञापन ! हरिद्वार !
( महामहिम राज्यपाल महोदया से सी बी आई जांच की मांग )
संपादक शिवाकांत पाठक !
जिला लखीमपुर खीरी के लुधौरी निवासी दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता विकास दीक्षित को पुलिस ने घर से पकड़ कर बीस घंटे हिरासत में रख कर बर्बरता पूर्ण ढंग से बैल्टो से पिटाई करने का मामला नेशनल पत्रकार हेल्प यूनिट में आया जिससे कि यूनिट के पत्रकारों ने कड़े शब्दों में स्थानीय पुलिस की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सिटी मजिस्ट्रेट हरीद्वार अवधेस कुमार सिंह के माध्यम से आज शाम चार बजे एक ज्ञापन सौंपा नेशनल पत्रकार हेल्प यूनिट की इकाई हरिद्वार के पत्रकारों ने सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदया से पत्रकार के साथ हुई बर्बरता की सी बी आई जांच की मांग की पत्रकारों में प्रमुख रूप से समाचार संपादक शिवाकांत पाठक , मुकेश राणा, वेद प्रकाश , रण विजय कुमार , मीरा कटारिया , भावना सिंह उपस्थित रहे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment