मुस्कान डांस एकेडमी का चौथा ओडिशन संपन्न! हरिद्वार !

स. संपादक शिवाकांत पाठक! मुस्कान डांस एकेडमी की एम डी श्रीमती सीमा सिद्घिकी के सौजन्य से डांसिंग ,मॉडलिंग, सिंगिंग के प्रतिभागी छात्रों ने सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार मेन मार्केट में अपनी कला कौशल से लोगो को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया मुस्कान सिद्धिकी ने मॉडलिंग एवम् डांसिंग में सभी को हैरत में डाल दिया , ओडिशन को देने देहरादून, छुटमल पुर, ऋषिकेश, सहारनपुर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया रिदम एकेडमी देहरादून से जज कमेटी ने पधार कर बच्चो की कला कौशल के सही निर्णय लिए रीना चद्रा , सचिन नामदेव, रिषभ चौहान, अर्पिता तान्या, चंदन, सुभम, प्रिंस अंसारी, साकिब गडा, सार्थक ठाकुर, आकाश शर्मा, सुमित शर्मा, अंजली, हिमानी, सगुन, कसिस, आकाश, साक्षी, दीक्षा, प्रियांशु अवानी को सेलेक्ट किया गया अंत में सीमा सिद्धिकी ने सभी का आभार व्यक्त किया !