Posts

Showing posts from August, 2021

मुस्कान डांस एकेडमी का चौथा ओडिशन संपन्न! हरिद्वार !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! मुस्कान डांस एकेडमी की एम डी श्रीमती सीमा सिद्घिकी के सौजन्य से डांसिंग  ,मॉडलिंग, सिंगिंग के प्रतिभागी छात्रों ने सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार मेन मार्केट में अपनी कला कौशल से लोगो को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया मुस्कान सिद्धिकी ने मॉडलिंग एवम् डांसिंग में सभी को हैरत में डाल दिया ,  ओडिशन को देने देहरादून, छुटमल पुर, ऋषिकेश, सहारनपुर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया रिदम एकेडमी देहरादून से जज कमेटी ने पधार कर बच्चो की कला कौशल के सही निर्णय लिए  रीना चद्रा , सचिन नामदेव, रिषभ चौहान, अर्पिता तान्या, चंदन, सुभम, प्रिंस अंसारी, साकिब गडा, सार्थक ठाकुर, आकाश शर्मा, सुमित शर्मा, अंजली, हिमानी, सगुन, कसिस, आकाश, साक्षी, दीक्षा, प्रियांशु अवानी को सेलेक्ट किया गया अंत में सीमा सिद्धिकी ने सभी का आभार व्यक्त किया !

बुग्गावाला पुलिस ने धारा 376 का मुलजिम किया गिरफ्तार! बुग्गावाला हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक ! थाना बुग्गावाला में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त गण गिरफ्तार  आज दिनाँक 23.8.21 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्धार के आदेशों के अनुपालन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेदय एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला हरिद्धार महोदय के कुशल निर्देशन में ईनामी, सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस टीम  द्धारा थाना बुग्गावाला में पंजीकृत मु0अ0सं0 60/21 धारा 376 /120 बी भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण अहसान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला  व अन्य,अभियुक्ता इसराना पत्नी इस्लाम उर्फ छोटा पुत्री दिलशाद निवासी ग्राम बंदरजूड की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास करते हुये व मुखबीर तंत्र को मजबूत करते हुये अभियुक्त गण अहसान आदि उपरोक्त को मुखबीर की सूचना पर उनके मस्कन ग्राम बंदरजूड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में,उ0नि0 ममता रानी,काँ0 1505 प्रदीप पंवार,काँ0 1127 रविन्द्र भन्डारी शामिल रहे !

कोतवाली रानीपुर का नशे पर प्रहार स्मैकची गिरफ्तार !हरिद्वार !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!         जनपद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे  अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय,सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदया  के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया!        दिनांक 23.08.2021 को प्रातः चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उप निरीक्षक प्रवीन रावत द्वारा हमराह कॉन्स्टेबल 403 संदीप सेमवाल व कांस्टेबल 408 आशुतोष वह कांस्टेबल 1507 सतेंद्र  के साथ गश्त के दौरान बालकुंज के सामने दादूपुर से बहादराबाद की ओर जाने वाली सड़क से अभियुक्त शाहरुख पुत्र शराफत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुर कोतवाली रानीपुर  को पकड़ा  जिसके पास से 6.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसके आधार पर कोतवाली रानीपुर पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 371/  2021 धारा 8/21 एनडीपी...

रक्षा बंधन की शुभकानाएं दीं प्रदेश सचिव ने! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी समस्त  क्षेत्र ओर देश वं प्रदेशवासियो को रक्षा बंधन के पावन पवित्र पर्व  की बहुत बहुत अनंत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ  रिजवान खान साबरी प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस कमेटी, (उत्तराखंड)राखी यानी भाई-बहनों का पवित्र त्‍योहार रक्षाबंधन आज दिन रविवार को मनाया जा रहा है। पौराणिक और ज्‍योतिषीय मान्‍यताओं के अनुसार, भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधी जाती है। रक्षाबंधन को लेकर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित है।राखी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:42 मिनट दोपहर से शाम 4 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा । समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867

एक बार जरूर पढ़े, असभ्यता का अद्भुत उदाहरण बन गए हैं आप और हम ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  भारत को आजाद हुए हुए करीब 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं !अब एक बार 75 वर्ष पहले जाकर अपनी सभ्यता ,संस्कृति, विनम्रता , भाईचारा आदि के बारे में सोचो ?? बड़े भाई से भी कितना डर लगता था माता पिता जी की आंखो से डर लगता था हम सभी से बड़ी नम्रता के साथ व्यवहार करते थे  हमारे अंदर छल कपट झूठ फरेब नहीं था और अब सच बताओ हालात क्या हो चुके हैं पहले हमारे घर आने वाले महमान को हम सौभाग्य समझते थे और अब सोच कर देखो इंसान इंसान को ही देखना पसंद नहीं करता रही बात सभ्यता की तो आज  हम पूरी तरह से जानवर से भी बदतर हो चुके हैं ,याद आया  अभी हाल की ही बात है कि अपने आप को डॉक्टर कहलाने वाला व्यक्ति अपने से ज्यादा उम्र के व्यक्ति से कह रहा था तू जाकर स्कूल में बात तो कर तुझे कई बार बुलाया गया तू जाता ही नहीं है अब आप सोचिए कि इस भाषा का प्रयोग कहां तक भारतीय संस्कृति से मेल खाता है  उसकी बात सुनकर बड़ा ही अजीब लगा कि आज हमारा भारत वास्तव में शिष्टाचार को तिलांजलि दे चुका है रिकार्डिंग के अनुसार तो सिद्घ होता है कि  भले ही खुद को डॉक्टर कहता हो लेकिन उसके इंसान होने में भी संदेह है...

श्रम जीवी पत्रकार यूनियन का वार्षिक चुनाव संपन्न! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  आज 21-8-2021 को श्रम जीवी पत्रकार यूनियन शाखा हरिद्वार के वार्षिक चुनाव प्रदेश महामंत्री श्री विश्वजीत सिंह नेगी जी के सानिध्य में अवधूत मण्डल के परिसर में सम्पन्न हुआ । जिसमे अवधूत मण्डल के महामंडलेश्वर पूजनीय गुरुवर श्री सन्तोसानन्द जी महाराज को संरक्षक, श्री अनूप सिंह सिद्दू जी को जिला अध्यक्ष, श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय जी को पुनः जिला महामंत्री एवं डॉ ए0आर0 खान जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दायित्व से नवाजा गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को सनातन उत्तराखण्ड ने  हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई दी ! विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि सभी लोग  पूर्ण रूप से समर्पण की भावना से कार्य करें !

ड्राई फूट्स में आई महगांई आयात पर लगी रोक! अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता ज्वालापुर हरिद्वार?

Image
 वी एस इन्डिया न्यूज परिवार नई दिल्ली। काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से सभी तरह का आयात-निर्यात रोक दिया है। अब न तो काबुल को कुछ निर्यात किया जा सकता है और न ही वहां से किसी चीज का आयात संभव है। इसके चलते  बाजार में ड्राईफ्रूट्स आदि के महंगा होने की संभावना जताई जा रही है।   भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (एफआईईओ) के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय ने कहा, हम अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। भारत के लिए आयात पाकिस्तान के ट्रांजिट मार्ग के जरिये होता है।फिलहाल तालिबान ने पाकिस्तान के लिए जाने वाले सभी कार्गो रोक दिए हैं। इसलिए वर्चुअली आयात भी थम गया है। सहाय ने कहा, कुछ उत्पाद अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के जरिये भेजे जाते हैं, जो अब भी काम कर रहा है। दुबई के रास्ते भेजे जाने वाले उत्पादों की राह भी फिलहाल बंद नहीं हुई है। एफआईईओ डीजी ने अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालातों के बावजूद भारत के व्यापारिक रिश्ते बने रहने की आशा जताई। निष्पक्ष समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें = स. संपादक शिवाकांत पाठक📞☎️ 9897145867,,,86300651...

मोहर्रम पर्व पर सार्वजनिक अवकाश परिवर्तन ! रिपोर्ट शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, देहरादून के पत्र संख्या 553(1) दिनांक 18 अगस्त 2021 के द्वारा सन 2021 हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या 793 दिनांक 23.12.2020 के द्वारा अनुलग्नक -1 के क्रमांक 14 पर अंकित मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त 2021 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए मोहर्रम हेतु दिनांक 19 अगस्त 2021 के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को घोषित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार में मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को घोषित किया है।

डी एम हरिद्वार ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सराहा! हरिद्वार! अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता ज्वालापुर!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! दिनांक 18 अगस्त,2021 हरिद्वार: उत्तराखण्ड के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने कलक्ट्रेट वी0सी0 रूम से वर्चुअल माध्यम से आयोजित ’’संवाद कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत संवाद स्थापित किया।  संवाद कार्यक्रम उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के 95 ब्लाॅकों में वर्चुअल माध्यम से आयोजित गया था, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एन0आर0एल0एम0) के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सभी जनपदों के सदस्यों ने मा0 मुख्यमंत्री से सीधे संवाद स्थापित किया। हरिद्वार के सभी छह विकास खण्डों में वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  हरिद्वार से सार्थक स्वयं सहायता समूह की श्रीमती पूनम शर्मा ने मा0 मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा समूह कई तरह के प्रसाद बनाता है। मां मंशा देवी के लिये अलग तरह का, मां चण्डीदेवी के लिये अलग तरह का तथा मां गंगा-हरकीपौड़ी के लिये हरिद्वारम् नाम से प्रसाद आकर्षक पैकेटों में उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे समूह से छह ग्राम ...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेवा सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाइयां! हरिद्वार!

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक! वी एस इन्डिया न्यूज परिवार सबसे पहले हरिद्वार एस एस पी श्री कृष्णराज सैंथिल अबुदई जी के कुशल नेतृत्व व जनपद हरिद्वार में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए अकथनीय परिश्रम के लिए जनपद वासियों व वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से कोटि कोटि नमन व हृदय से सराहना  ! वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से मुख्मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सेवा सम्मान से सम्मानित सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के जज्बे को कोटि कोटि नमन व हार्दिक बधाइयां,  पुलिस की ओर से कोरोना में चलाए गए मिशन हौसला और कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त के दिन सराहनीय सेवा और विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनमें हरिद्वार के सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे जिनको सम्मानित किया गया जिसमें सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला को भी मुख्य मंत्री धामी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया, क्योंकि  एल एस बुटोला के प्रयासों से अनगिनत अपराधी जेल की सलाखों में कैद हैं बड़े से बड़े रहस्य को ...

कल चीन से लगी 17 चोटियों पर लहराएगा तिरंगा! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीआरओ और सेना के जवान चीन सीमा से लगी सत्रह चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे। सभी टीमों को शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल संबोधन के साथ रवाना किया।  धारचूला से रवाना की गई बीआरओ की टीम ज्योलिंगकांग, छियालेख, कुटी, गुंजी समेत आठ स्थानों पर तिरंगा फहराएगी। चमोली के मारवाड़ी से तीन दलों को रवाना किया गया। बीआरओ की टीमें नीति, माणा और रिमखित पास पर तिरंगा फहराएंगीं। जबकि, उत्तरकाशी के तेखला से बीआरओ की टीमें रक्षा मंत्री ने वर्चुअल संबोधन के जरिए रवाना की। तेखला से 10-10 सदस्यों के पांच ध्वजारोहण दलों को रवाना किया गया। सभी दलों के ग्रुप लीडर को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और कमांडर विनोद श्रीवास्तव ने तिरंगा सौंपा। यह दल सुक्की टाप, कमांद, नागनी, भैरोंघाटी और नेलांग में ध्वजारोहण करेंगे।  विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें स.संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867,8630065119

शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति धाधली पर कार्यवाही! नवीन शर्मा!

Image
  उत्तराखण्ड शासन के आदेश के क्रम में जनपद हरिद्वार एवं देहरादून स्थित कतिपय स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अनुसूचित जाति (sc ) / जनजाति (st) छात्र/छात्राओं के अपने संस्थानों में फर्जी प्रवेश दर्शाकर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोड़ों रुपये की धनराशि का गबन किये जाने से सम्बन्धित प्रकरण की जांच / विवेचना विशेष अन्वेषण दल (S.I.T.) द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त क्रम में विशेष अन्वेषण दल (S.I.T.) द्वारा जांचोपरान्त जनपद हरिद्वार में 51 तथा जनपद देहरादून में 32 अभियोग स्ववित्तपोषित शैक्षणिक संस्थानों के विरूद्ध पंजीकृत कराये गये। जनपद हरिद्वार में 51 अभियोगों में से 38 तथा जनपद देहरादून में 32 अभियोगों में से 26 अभियोगों में तत्कालीन लोक सेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की वृ की गयी। उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना सं0-37 / (1)/xx-7-2021-01(02)2021, दिनांक 27-02-2021 के द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (अधिनियम संख्या 49 सन् 1988) की धारा 17 के प्रथम परन्तुक के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस के निरीक्षक पद (नागरिक ...

आरोग्य मेडिसिटी के शुभारंभ पर समर्पित!

Image
  मानवता को सतत नमन है! मानवता को सतत नमन है! मानवता को सतत नमन है!! श्रद्धा के कुछ पुष्प समर्पित! वाणी आज बनी चंदन है!! है मानवता को सतत नमन है!! जन्म पहाड़ों में लेकर भी कोमलता दिखलाई! ईश्वर का है रूप चिकित्सक! बात सामने आई!! देव तुल्य बन गए देव नगरी में अर्पण तन मन धन है! मानवता को सतत नमन है_ _ _  शातकर्मो का शिला यही है इनकी इक  पहचान है!  आज धर्म नगरी में इनको कहते सब भगवान हैं!!    शब्द आज स्तब्ध हो गए ये शब्दों का अपनापन है! मानवता को सतत नमन है, मानवता को सतत नमन है!!🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏 समाज सेवी तथा मानवता की प्रतिमूर्ति डॉ महेंद्र राणा जी के नेतृत्व में आरोग्य मेडिसिटी के शुभारंभ पर सासम्मान सप्रेम भेंट स्व रचित कविता🙏 रचनाकार=स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड 📞9897145867✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

!!देश के खातिर उठी तलवार है ये बंदना !!

Image
देश के खातिर उठी तलवार है ये बंदना ! हार में भी जीत का आधार है ये बंदना!!     सिंह जैसी शक्ति की हुंकार है ये बंदना! आओ हम सब भी करें अब बंदना की बंदना!! हर कठिन संघर्ष की ज्वाला में वो चलती रही! फूल की परवाह न कर शूल में पलती रही!!  वक्त आने पर किया तूफ़ान का भी सामना! देश का हो नाम मन में बस यही थी कामना!!  देश के सम्मान में ललकार है ये बंदना! देश के खातिर उठी तलवार है ये बंदना!! बंदना तुम प्रेरणा बनकर जगत में छा गई !  हार में तुम जीत का तूफान बन कर आ गई!!  क्या लिखूं अब लेखनी से शब्द भी सकुचा गए! आज स्वागत में खुशी के गीत लेकर आ गए!! नारियों की शक्ति का अधिकार है ये बंदना! देश के खातिर उठी तलवार है ये बंदना!! देश का गौरशाली इतिहास रचने वाली साहसी बेटी बंदना कटारिया के सम्मान में समर्पित स्व रचित कविता🙏 रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड  mob 9897145867🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏

इतिहास से शिक्षा ले सकते हैं निर्णय समय के आधार पर ही लिया जा सकता है!!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! महाभारत का एक सार्थक प्रसंग जो अंतर्मन को ही नहीं बल्कि अतीत से शिक्षा लेने के लिए विवश करता है ! महाभारत युद्ध समाप्त हो चुका था।  युद्धभूमि में  योद्धाओं के फटे वस्त्र, मुकुट, टूटे शस्त्र, टूटे रथों के चक्के, छज्जे आदि बिखरे हुए थे और वायुमण्डल में पसरी हुई थी घोर उदासी .... !   गिद्ध, कुत्ते, सियारों की उदास और डरावनी आवाजों के बीच उस निर्जन हो चुकी उस भूमि में *द्वापर का सबसे महान योद्धा* *"देवव्रत" (भीष्म पितामह)* शरशय्या पर पड़ा सूर्य के उत्तरायण होने की प्रतीक्षा कर रहा था -- अकेला .... ! तभी उनके कानों में एक परिचित ध्वनि शहद घोलती हुई पहुँची, "प्रणाम पितामह" .... !! भीष्म के सूख चुके अधरों पर एक मरी हुई मुस्कुराहट तैर उठी,  बोले, "आओ देवकीनंदन .... !  स्वागत है तुम्हारा .... !!*   *"मैं बहुत देर से तुम्हारा ही स्मरण कर रहा था" .... !!* कृष्ण बोले,  "क्या कहूँ पितामह ! अब तो यह भी नहीं पूछ सकता कि कैसे हैं आप" .... ! भीष्म चुप रहे, कुछ क्षण बाद बोले, "पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव ... ?...

इंसान तो क्या बेजुबानों का भी सहारा बनी हरिद्वार पुलिस! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  यह एक दम सच है कि यथो राजा तथो प्रजा जैसा राजा होता है प्रजा भी ठीक वैसी ही होती है और राजधर्म यह कहता है कि राजा अपना सुख दुख भूल कर सिर्फ प्रजा की खुशी के लिए हर पल प्रयास करे ,आज हमको लिखने में फक्र महसूस हो रहा है कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी वास्तव में सिर्फ जनता के लिए ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग के हर अधिकारी व कर्मचारी के लिए एक पिता का फर्ज निभा रहे हैं ,, एक परिवार की तरह सभी का ध्यान रखना उनका सिद्धांत है और इसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह से मानवीयता का परचम लहरा रही है ! चौकी रायसी हरिद्वार पुलिस द्वारा फिर बचाई गई एक हिरण की जान आज दिनांक 07/08/2021 को ग्राम रायसी के विशाल शर्मा द्वारा देर शाम सूचना दी गई कि महाराजपुर कलां गांव रईसी में एक हिरण का बच्चा भटक कर आ गया जिसको कुत्तों ने जख्मी कर दिया है जिसपर बिना देरी किए हुए चौकी रायसी में तैनात कांस्टेबल अनिल सिंह व जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचे व हिरण के बच्चे को कुत्तों से बचाने के साथ ही वन विभाग की टीम को फोन द्वारा सूचित किया गया ।  निष्पक्ष  खबरों के लिए...

आप हाथी नहीं इंसान हैं* !

Image
  *प्रेरणा दायक* *लघु कथा* *स.*संपादक शिवाकांत पाठक*   *आप हाथी नहीं इंसान हैं* ! एक आदमी कहीं से गुजर रहा था, तभी उसने सड़क के किनारे बंधे हाथियों को देखा, और अचानक रुक गया. उसने देखा कि हाथियों के अगले पैर में एक रस्सी बंधी हुई है, उसे इस बात का बड़ा अचरज हुआ की हाथी जैसे विशालकाय जीव लोहे की जंजीरों की जगह बस एक छोटी सी रस्सी से बंधे हुए हैं!!! ये स्पष्ठ था कि हाथी जब चाहते तब अपने बंधन तोड़ कर कहीं भी जा सकते थे, पर किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर रहे थे.   उसने पास खड़े महावत से पूछा कि भला ये हाथी किस प्रकार इतनी शांति से खड़े हैं और भागने का प्रयास नही कर रहे हैं ? तब महावत ने कहा, ” इन हाथियों को छोटे पर से ही इन रस्सियों से बाँधा जाता है, उस समय इनके पास इतनी शक्ति नहीं होती की इस बंधन को तोड़ सकें. बार-बार प्रयास करने पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के कारण उन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है कि वो इन रस्सियों को नहीं तोड़ सकते,और बड़े होने पर भी उनका ये यकीन बना रहता है, इसलिए वो कभी इसे तोड़ने का प्रयास ही नहीं करते.” आदमी आश्चर्य में पड़ गया कि ये ताकतवर जानवर सिर्फ इसलिए...

बटवारा

Image
  ☪️✝️🕉️☦️ *सबका मालिक एक** *प्रेरणा दायक लघु कथा*🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹 *एक पिता के चार संताने थी जिसमें दो बड़े बेटे चालाक व दो छोटे बेटे बहुत सीधे थे एक बार पिता ने सोचा मेरे मरने के बाद मेरी संपत्ति का बटवारा चारो लोग कैसे करेंगे क्यों कि दो तो बेचारे बहुत सीधे थे! इसलिए आजमाने के तौर पर पिता ने चालाक बेटों को 50 रुपए दिए व कहा कि चारो में बराबर बांट दो*  *दोनों चालाक बेटों ने 20 बीस रुपए ले लिए व जो सीधे थे उन्हें पांच पांच रुपए दिए व कहा कि कोई दिक्कत हो तो बताओ दोनों सीधे बेटे चुप रहे लेकिन पिता ने सीधे बेटों से पूछा कितने पैसे मिले हैं तुम लोगों को तो उन्होंने सच बता दिया*  *पिता को बहुत दुख हुआ उसे रात में नींद नहीं आई क्यों कि पिता के लिए सभी संताने बराबर होती हैं पिता ने सोचा कि मेरे मरने के बाद ये इसी तरह से बटवारा करेंगे व सीधे बेटों के साथ अन्याय होगा*  *पिता का निर्णय=* *पिता के पास पचास बीघे जमीन थी उसने वसीयत में लिखा  कि बाद मरने के मेरी अचल सम्पत्ति पचास बीघे जमीन में दोनों छोटे बेटे बीस बीस बीघा जमीन के मालिक होंगे व दोनों बड़े बेटों को पांच पांच बी...