जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार,, दैवीय आपदा से बचा लिया नवोदय नगर को। हरिद्वार।

बीते साल से पहले अचानक अतिवृष्टि के चलते नवोदय नगर के कुछ मकान धराशाई होने की कगार पर थे,, मकान मालिक व किराए दारों ने रात्रि में ही मकान खाली कर दिया,, छोटे छोटे मासूम बच्चे अपनी मां की गोद से सुबह होने का इंतजार कर रहे थे,, नवोदय नगर नदी के पानी का तेज़ बहाव समस्त नवोदय नगर वासियों की दिल की धड़कने तेज करने के लिए काफी था,, बेहद डरावना था नदी का वह बिकराल रुप,, मौजूदा एस डी एम हरिद्वार श्री पूरण सिंह राणा ने मानवीयता पूर्ण कार्य कर जे सी वी से तत्काल नदी के बहाव की दिशा परिवर्तन हेतु प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्य वस उस संकट को कोई भी टाल ना सका, क्यों कि हानि लाभ जीवन मरण जस अपजस विधि हांथ,,, ऐसा ग्रंथो में शामिल है,, नवोदय नगर के समाज सेवी दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि व तमाम अन्य लोगों ने श्रम दान कर किसी तरह से बचाव किया, अगले वर्ष जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर खनन होने के कारण आपदा नहीं आई,, परंतु इस वर्ष खनन ना होने से फिर से खतरे की आशंका होने के कारण,, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, महावीर गुसाई,, एवम वी एस इंडिया न्यूज चैनल के सह सम्पादक शिवाकांत पाठक...