Posts

Showing posts from May, 2024

जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार,, दैवीय आपदा से बचा लिया नवोदय नगर को। हरिद्वार।

Image
  बीते साल से पहले अचानक अतिवृष्टि के चलते नवोदय नगर के कुछ मकान धराशाई होने की कगार पर थे,, मकान मालिक व किराए दारों ने रात्रि में ही मकान खाली कर दिया,, छोटे छोटे मासूम बच्चे अपनी मां की गोद से सुबह होने का इंतजार कर रहे थे,, नवोदय नगर नदी के पानी का तेज़ बहाव समस्त नवोदय नगर वासियों की दिल की धड़कने तेज करने के लिए काफी था,, बेहद डरावना था नदी का वह बिकराल रुप,, मौजूदा एस डी एम हरिद्वार श्री पूरण सिंह राणा ने मानवीयता पूर्ण कार्य कर जे सी वी से तत्काल नदी के बहाव की दिशा परिवर्तन हेतु प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्य वस उस संकट को कोई भी टाल ना सका, क्यों कि हानि लाभ जीवन मरण जस अपजस विधि हांथ,,, ऐसा ग्रंथो में शामिल है,, नवोदय नगर के समाज सेवी दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि व तमाम अन्य लोगों ने श्रम दान कर किसी तरह से बचाव किया, अगले वर्ष जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर खनन होने के कारण आपदा नहीं आई,, परंतु इस वर्ष खनन ना होने से फिर से खतरे की आशंका होने के कारण,, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, महावीर गुसाई,, एवम वी एस इंडिया न्यूज चैनल के सह सम्पादक शिवाकांत पाठक...

वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक परिवार की ओर से शुभ कामनाएं। हरिद्वार उत्तराखंड ।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। एंकर गुलफाम अली   ( पत्रकारिता दिवस पर चिंतन ) 🌹समस्त ब्रहमांड मे ब्रह्मर्षि श्री नारद मुनि जी द्वारा शुरू की गई स्वतंत्र पत्रकारिता धरती पर  विभिन्न आयामों के साथ चहुंओर अपनी मजबूत स्थिति दर्शा रही है। 👍 पत्रकारिता मतलब! सच का आईना 🌹और सच हमेशा से सभी के लिये कडुवा और अप्रिय रहा है! 🌹इस सच को दबाने-कुचलने के कुत्सित प्रयास हमेशा से होते रहें हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे!  जिला क्राईम ब्यूरो चीफ शाहिद अहमद,,, 🌹 पद-धन-बल के धनी और जरायम पेशे के सरताज के लिये एक चुभती टीस है पत्रकार! 👍 कहने भर के लिए ही  पत्रकार चौथा स्तम्भ है जबकि उसे दरबारी  बनाने का पुरजोर प्रयास लगातार जारी है! जिला ब्यूरो चीफ महावीर गुसाई,,,, 🌹बेरोजगारी और आर्थिक विसंगतियों ने भी कहीं किसी हद तक पत्रकारिता को कलंकित किया है!  गड़वाल मंडल ब्यूरो चीफ मोहसिन अली 🌹पत्रकारिता का उद्देश्य जनता और सरकार -शासन -प्रशासन के मध्य एक सृजनात्मक सेतु ही बनना है ! 👍 राग-द्वेष और प्रलोभन से दूर जनता की समस्यायों,सरकार -शासन -प्रशासन की खामियों को प्रमुखता से उजा...

सूरज से कहीं ज्यादा लोग जल रहे हैं,,, क्यों कि आस्तीनों में अब सांप पल रहे हैं ,!

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आज के समय में सब मतलबी हो चले है सब एक दूसरे की तरक्की देख कर जलते है। आप जिसे भी अपना समझते है वह आप से जलने लगते है। जब आपको उन के जलने का पता चलता है तो दर्द तो होता है पर आपको इस बात से बहुत बुरा लगता है की आपके अपने भी आपसे से जलने लगे है।  जलना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जो कि व्यक्ति के जन्म से शुरू होती है क्यों कि व्यक्ति के जन्म लेने से पूर्व ही उसके द्वारा किए गए कर्मों के अनुसार उसके भाग्य का निर्माण होता है,, आपने देखा होगा कि जिसका स्वभाव झूठ बोलने का है वह झूठ बोलना नहीं छोड़ता आप कुछ भी कर लें,,, क्यों कि वह उसका स्वभाव है,, झूठ चाल फरेब आदि जिसके स्वभाव में शामिल है उनसे आप अपने हित के लिए उम्मीद नहीं रख सकते,,, आप देखते हैं कि बड़े बड़े अमीर लोग भी उसी तरह से शमशान में दफनाए या जलाए जाते हैं जिस तरह से गरीबों का अंतिम संस्कार किया जाता है,, तो फिर अमीरी का सही मायने में सत्य क्या हुआ,,,? भगवान के मंदिरों में पैसे देकर वी आई पी दर्शन करने वाले लोग भी अंतिम संस्कार के समय असहाय महसूस करतें या देखे गए हैं,, सच तो यही है कि आज सूरज भी इतन...

प्रथ्वी को कहीं बुखार तो नहीं है,, कौन है जिम्मेदार,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( सूर्य का प्रचंड रूप धारण करना इंसानी गलतियों का कारण तो नहीं ) ए सी केवल आपके घर तब तक ठंडा रखती है जब तक कि लाइट है और लाइट तब तक है जब तक कि प्रथ्वी पर पानी है, और पानी तब तक है जब तक कि वृक्ष हैं,, वृक्ष प्रकृति पुत्र कहलाते है,, वृक्षों का विनाश प्रकृति का विनाश है और प्रकृति का क्रोध संपूर्ण विश्व का विनाश सुनिश्चित करता है,, पहले गांव के घरों के आंगन में खलिहानों में खेतों में वृक्ष होते थे,, अब गमलों में पौधे लगा कर तुम घरों में ए सी का मजा ले सकते हो लेकिन तबाही से कोइ भी नहीं बचा सकता,,, जिस प्रकृति से तुमने जन्म लिया है तुम उससे दूर होते जा रहे हो,,,,पूर्वज जानते थे कि प्रकृति है तो जीवन है लेकिन आज पहले की अपेक्षा मनुष्य स्वयं को ज्यादा ज्ञानी समझ बैठा और अपनी महत्वाकांक्षाओ की पूर्ति हेतु प्रकृति का विनाश करने लगा, पर्वतों को तोड़ कर अपने लिऐ रास्ते बनाने लगा पेड़ों को काट कर जंगलों में कालौनियां काटने लगा,, राष्ट्र हित को ताक में रख कर, पद के अभिमान में स्वयं को भूल गया,, जहां शुद्ध वातावरण था वहां कल कारखाने बन गए,, तीर्थों के नाम पर धन अर्...

भीषण गर्मी में, नवोदय नगर की जनता एक एक बूंद पानी के लिए परेशान। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( आखिर कौन करेगा इस समस्या का समाधान,,? ) अनाथ, असहाय, मजबूर, परेशान जनता आखिर कर भी क्या सकती जब दर्द सहना उसकी मजबूरी बन जाए तो फिर कौन करेगा समस्या का समाधान,, जिस नवोदय नगर में हर दो कदम पर नेता हों वह भी उच्च कोटि के,, जो कि नगर निकाय चुनाव की पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें जन समस्याओं से कोइ सरोकार नहीं है,, हां यह जरूर है कि जब उन्हें नेता पन का कीड़ा काटता है तो वे विकास कार्यों का श्रेय एस एच ओ को देने लग जाते हैं और यदि उनकी यह बात लिख दी जाए तो वे अपनी कमी को अनदेखा कर सीधे पत्रकारों पर मान हानि की धमकी फोन पर देते हैं,, उन्हे इस बात से कोइ सरोकार नहीं होता कि उनकी बातें रिकार्ड हो जाती हैं,, लेकिन यही दुर्भाग्य है हमारे सिस्टम का कि जिन्हे यह भी ज्ञात नहीं है कि विकास कार्य कौन करवा सकता है और सुरक्षा व्यवस्था कौन देखता है उनके बारे ज्यादा कुछ कहना अनुचित ही होगा,, अब बात करते हैं पानी की तो इतनी भीषण गर्मी में यदि जनता को पानी उपलब्ध ना हो तो क्या होगा,, थोड़ा सा दिमाग पर जोर देते हुए सोचिए,, जिनके घरों में दो दिन पानी ना आए और उनस...

वास्तविक समाज सेवा,,,नवोदय नगर मे पेयजल समस्या का समाधान निकल गया है।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आज नवोदय नगर मे पानी की किल्ल्त और रोजमर्रा होने वाली दिक्क़त को देखते हुए समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि श्री दीपक नौटियाल और पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्य्क्ष श्री महावीर गुसाई जल निगम के असिस्टेंट इंजीनियर श्री आज़ाद सिंह और जूनियर इंजीनियर श्रीमती सीमा बिष्ट से मिलने हरिद्वार जल निगम के दफ्तर पहुंचे। वार्तालाप में बताया गया की कार्य केवल अचारसंहिता की वजह से रुका हुआ है। अचार संहिता खत्म होते ही इसपर कार्य सुरु कर दिया जायेगा। एक ओवरहेड टैंक 21 लाख लीटर का सामुदायिक केंद्र में और 17 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक सरकारी टूबवेल पर लगाया जायेगा। 21लाख लीटर के टैंक को आपूर्ति सामुदायिक केंद्र, उदय एन्क्लेव और शिव मंदिर (नदी ) से बोरवेल कर के की जाएगी। वंही 17 लाख लीटर के टैंक को आपूर्ति सरकारी टूबवेल, श्रीदेवसुमन पार्क और हनुमान मंदिर (नदी निकट सक्षम विहार ) से बोरवेल कर के की जाएगी। अच्छी बात ये है की श्रीदेवसुमन पार्क में केवल बोरवेल होगा और अब ओवरहेड टैंक न बनने से किसीकी को कोई आपत्ति भी नहीं होगी। सबसे सुखद बात ये भी है की इन सब के लिए चिन्हित जगह को जल निग...

जब भारत के प्रधान मंत्री रेहड़ी पटरी वालों को अपना मित्र कहते हैं तो फिर जुल्म क्यों,,? शिवाकांत पाठक महा सचिव रेहड़ी पटरी सहायता समिति।

Image
  हमारे देश के प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी रेहड़ी पटरी वालों को अपना मित्र कहते हैं उनके भारत सरकार की ओर से लिए तमाम तरह की ऋण की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं,, और रेहड़ी पटरी वाले लोग भारत सरकार द्वारा ऋण प्राप्त करने के बाद यदि सड़क की सीमा को छोड़ कर अपनी रेहड़ी लगाते हैं तो फिर उनका चालान क्यों काटा जा रहा,, वह जितना वे दिन भर में कमाते हैं उससे अधिक की चालान राशि उनसे वसूलना कहां तक न्याय संगत है,,, और यदि यह कार्य वास्तव न्याय संगत नहीं है तो फिर निर्दोष गरीबों पर ढाए जा रहे जुल्मों का गुनहगार कौन है,,,? हमारे देश भारत में रहने वाला गरीब यदि अपनी रेहड़ी सड़क की सीमा से बाहर लगा कर अपना परिवार नहीं चला सकता तो क्या वह फल सब्जी बेचने विदेश जायेगा ताकि भूख से तड़प कर वह अपने परिवार को दम तोड़ते हुए ना देखे,,, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि बी जे पी हरिद्वार ने कहा कि यदि यह जुल्म गरीबों के साथ किया जा रहा है तो मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं और शीघ्र ही इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आला अधिकारियों तक पहुंचाने का वचन देता हूं,, क्यों कि गरीब व्यक्ति को अपने परि...

विकास के नाम पर बकवास क्यों,,??? नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,वैसे तो विकास को लेकर नवोदय नगर विशेष रूप से चर्चा का विषय काफी समय से बना हुआ था,, क्यों कि घर का मुखिया भी अपने परिवार के सभी सदस्यों को खुस नहीं रख पाता है तो फिर एक जीता हुआ प्रत्याशी सभी लोगों को खुस कैसे रख सकता है,, निंदा करने की बात की जाए तो भगवान राम को भी निंदा का सामना करना पड़ा था,, जब कि वह राम राज्य था जिसके बारे में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं कि दैहिक दैविक भौतिक तापा राम राज काहू नहि व्यापा,,,, लेकिन फिर भी निंदा करने में पब्लिक पीछे नहीं रही,,, अब बात करते हैं विकास की तो  विकास की बात करने के लिए बुद्धि का विकास होना जरूरी होता है,, एक महिला प्रत्याशी द्वारा नवोदय नगर के विकास को लेकर एक ग्रुप में टिप्पणी की गई कि नवोदय नगर में विकास हुआ ही नहीं है,, जो भी दिख रहा है वह महिला प्रत्याशी और एस, एच, ओ, मनोहर सिंह भंडारी के प्रयास से हुआ है,, यह बात नवोदय नगर में आग की तरह फ़ैल गई और लोग ठहांका लगाकर हंसते देखे गए,, बात ही कुछ ऐसी है कि आप सोचे की यदि कोइ कहे कि विद्युत पोल सी एम ओ साहब के प्रयास से ल...

जब वीर हनुमान की आखों से अश्रु धारा बह रही थी,,,। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  आपने कभी सोचा है! युग बीत गए पर ‘रामायण’ हमारे हृदयपटल से एक क्षण के लिए भी विलुप्त क्यूँ नहीं हुई! क्यूँकि ‘रामायण’ हमारे समक्ष प्रेम, त्याग, समर्पण का एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत करते है। जिसको सुनने के बाद उसका एक-एक पात्र हमें जीवन में अनेकों सीख दे जाता है। आइए आज एक ऐसा ही वृतान्त सुनते हैं मेघनाद से युद्ध करते हुए जब लक्ष्मण जी को शक्ति लग जाती है और श्री हनुमानजी उनके लिये संजीवनी का पहाड़ लेके लौट रहे होते हैं, तो बीच में अयोध्या में भरत जी उन्हें राक्षस समझकर बाण मारते हैं और हनुमान जी गिर जाते हैं। तब हनुमान जी सारा वृत्तांत सुनाते हैं कि माता सीता को रावण हर ले गया है और लक्ष्मण जी वहाँ शक्ति लगने से मूर्छित पड़े हैं। यह बात जब कौशल्या माता को ज्ञात होती है तो वो कहती हैं कि श्री राम को कहना कि लक्ष्मण के बिना अयोध्या में पैर भी मत रखें, राम वन में ही रहे।  माता सुमित्रा कहती हैं कि, राम से कहना कि कोई बात नहीं अभी शत्रुघ्न है, मैं उसे भेज दूंगी। मेरे दोनों पुत्र राम सेवा के लिये ही तो जन्मे हैं।  माताओं का प्रेम देखकर श्री हनुमान जी की आँखों से अश्रुधारा बह निकली...

जागेश्वर धाम में हुआ चमत्कार...तो कहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बवाल।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच को हरिद्वार जिले के ऋषिकेश स्थित आई डी पी एल शिफ्ट करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान जमीन के भीतर दो शिवलिंग मिले। उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच को हरिद्वार जिले के ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल शिफ्ट करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकोर्ट की तरफ से एक बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने के आदेश के खिलाफ वकीलों के विरोध के कारण बुधवार दोपहर 2 बजे फिर सुनवाई होगी। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत इलुमिनेशन का काम चल रहा है, इसके लिए खुदाई की जा रही है। बुधवार सुबह श्रमिक खुदाई के काम में जुटे थे तभी धाम में जमीन के भीतर अद्भुत शिवलिंग मिला। श्रमिकों को जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे प्राचीन शिवलिंग नजर आया। कुछ ही देर में यह जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई तो सैकड़ों भक्त शिवलिंग के दर्शन को धाम पहुंच गए। भक्तों ने रोली, चंदन और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का विधिवत पूजन किया और भोले के जयकारे लगाए। वहीं शिवलिंग मिलने पर कार्यदाई संस्थान ने इस स्थान पर खुदाई रोक दी ...

आखिर कौन है जिम्मेदार,, आग से उत्तराखंड में धधक रहे हैं जंगल। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  इस बार उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है। चिंता की बात यह है कि वनाग्नि से इस फायर सीजन अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं। 2016 के बाद वनाग्नि से राज्य में मौतों का यह आंकड़ा सर्वाधिक है। राज्य में अब तक आग अब तक आग 1316 हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तराखंड में पिछले साल जंगल की आग से तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं वर्ष 2022, 2021 और 2020 में दो-दो लोगों ने जांन गंवाई थी। 2019 में एक मौत हुई। जबकि 2018 और 2017 में कोई मौत नहीं हुई। साल 2016 में पूरे सीजन में वनाग्नि से छह मौतें हुई थीं। इस बार आधा फायर सीजन ही बीता है और छह लोगों की जान जंगलों की आग लील चुकी है। हालांकि, पौड़ी जिले में एक व्यक्ति की मौत को लेकर वन विभाग की ओर से स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। उत्तराखंड में आग का तांडव: अब तक आग से जलकर 6 लोगों की जा चुकी है जान, 1316 हेक्टेयर जंगल वैसे तो गर्मियों के सीजन में उत्तराखंड के जंगलों में आग लगना आम बात है। परतुं इस बार उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है। चिंता की बात यह है कि वनाग्नि स...

गर्मी से मिलेगी राहत पढ़िए मौसम विभाग की चेतावनी।देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट महावीर गुसाईं,,,शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 38.9 डिग्री सेल्सियस और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ डिग्री ऊपर पहुंच गया। हालांकि, रविवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश/आंधी तूफान आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को देहरादून, पौडी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सतही हवाओं के तेज़ और तेज़ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना के संबंध में एक पीली चेतावनी (वॉच) भी जारी की है। . इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

महा भयानक आपदा कोरोना संकट में भी जिसने अपनी जान की परवाह नहीं की कौन था वह,,? नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना। स .संपादक शिवाकांत पाठक ।

Image
  कोइ जरूरी नहीं है कि बुद्धिमान व्यक्ति से कभी कोई भी गलती ना हो,,, रावण भी चारों वेदों का प्रकांड विद्वान था इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता,, लेकिन सपरिवार उसका विनाश होना एक सोचनीय विषय है,,, पूर्व में हुए नगर निकाय में भी ऐसी तमाम गलतियां हुईं हैं जिसके परिणाम जनता को भुगतने पड़े,, भाजपा के सिंबल से नवोदय नगर में जीता हुआ प्रत्यासी ख़ुद को असहाय महसूस करता हुआ दिखा,, और भाजपा पार्टी ने सिंबल देते समय निर्णय लेने में जो चूक की थी उसकी सजा जनता ने भुगती है,, यही सत्य है कि जब भी सत्य को अनदेखा किया गया सत्य ने स्वयं प्रमाण प्रस्तुत किया है,,, बताते चलें कि दीपक नौटियाल नाम के एक व्यक्ति ने पार्टी ही नहीं वल्कि आपनी मानवीयता पूर्ण मानसिकता को नवोदय नगर में कार्य रुप में परिणित कर एक इतिहास रचा है,, उन्हे भाजपा ने भले ही दरकिनार कर दिया हो लेकिन वे हतोत्साहित नहीं हुए,, और उन्होंने नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह की जनता की समस्यायों के समाधान में अपने जीवन की आहुति दे दी,, यह भी सत्य है कि सत्य कभी भी पराजित नहीं होता, दीपक नौटियाल जी कोरोना के समय एक शिक्षक होने के बावजूद खुद ही खाना ब...

अपने लिए जिए तो क्या जिए जी यै दिल जमाने के लिए । नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  शिवरतन सिटी शिव मंदिर से बजा रणसिंह शिवरतन सिटी की महिलाओं ने दीपक नौटियाल को संपूर्ण समर्थन दिया  और आशा है कि अगर  नवोदय नगर की जनता का इसी प्रकार समर्थन रहा तो हो सकता है चुनाव निर्विरोध हो क्यो कि दीपक नौटियाल ने सदैव जन सेवा में समर्पित रह कर समाज सेवी कार्यों को अंजाम दिया है,, कोरोना काल हो या फिर किसी भी तरह से बिजली, पानी आदि की समस्या जनता के समक्ष उपस्थित हुई तो श्री नौटियाल द्वारा पुरी तन्मयता के साथ उसका निदान किया गया,, लोगो का तो यहां तक कहना है कि दीपक नौटियाल जी ने अपना जीवन सदैव जनता के लिए जिया है,, इसलिए जनता का उत्तर दायित्व बनता है कि अगामी चुनाव में भारी संख्या में अपने दीपक नौटियाल को ही मजबूती प्रदान करें,,, ताकि यह दीपक हम सभी को प्रकाशित करता रहे। समाचारो, गीत, कविता, गजल आदि के लिए सम्पर्क करें,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

नवोदय नगर में अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं ( जिला संवाद दाता ) अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हुई क्यो कि अभी हाल ही में नवोदय नगर वासियों की परेशानी को मध्य नजर रखते हुए पीठ ग्राउंड में पीठ लगाने का सुझाव लगभग अस्सी प्रतिशत लोगों ने दिया था मात्र चंद्र लोगों के द्वारा टांग अड़ाने की वजह से एसडीम महोदय तक शिकायत की गई जिसकी वजह से फिर दोबारा शायद 90 फिट रोड पर ही पीठ लगेगी या नहीं यह अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता,,जिस संबंध में कल नवोदय नगर का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीम महोदय तथा  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर से मुलाकात की तथा पुराने पीठ ग्राउंड में पीठ लगाने की गुजारिश की गई प्रतिनिधि मंडल में शामिल चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल शिवसेना प्रदेश सचिव महावीर गुसाई बलवंत रावत जी पवन सैनी जी दिनेश पांडे जी भानु प्रताप सिंह व अन्य कई लोग थे जिसमें प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ किया गया कि समस्त कार्यवाही करने के बाद पीठ  पुराने पीठ ग्राउंड में ही लगेगी आम जन मानस को पता है कि यह चंद लोग कौन है आज तक नवोदय नगर में विकास की बात की जाए तो इन चंदलोगो...