वास्तविक समाज सेवा,,,नवोदय नगर मे पेयजल समस्या का समाधान निकल गया है।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


आज नवोदय नगर मे पानी की किल्ल्त और रोजमर्रा होने वाली दिक्क़त को देखते हुए समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि श्री दीपक नौटियाल और पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्य्क्ष श्री महावीर गुसाई जल निगम के असिस्टेंट इंजीनियर श्री आज़ाद सिंह और जूनियर इंजीनियर श्रीमती सीमा बिष्ट से मिलने हरिद्वार जल निगम के दफ्तर पहुंचे। वार्तालाप में बताया गया की कार्य केवल अचारसंहिता की वजह से रुका हुआ है। अचार संहिता खत्म होते ही इसपर कार्य सुरु कर दिया जायेगा। एक ओवरहेड टैंक 21 लाख लीटर का सामुदायिक केंद्र में और 17 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक सरकारी टूबवेल पर लगाया जायेगा। 21लाख लीटर के टैंक को आपूर्ति सामुदायिक केंद्र, उदय एन्क्लेव और शिव मंदिर (नदी ) से बोरवेल कर के की जाएगी। वंही 17 लाख लीटर के टैंक को आपूर्ति सरकारी टूबवेल, श्रीदेवसुमन पार्क और हनुमान मंदिर (नदी निकट सक्षम विहार ) से बोरवेल कर के की जाएगी। अच्छी बात ये है की श्रीदेवसुमन पार्क में केवल बोरवेल होगा और अब ओवरहेड टैंक न बनने से किसीकी को कोई आपत्ति भी नहीं होगी। सबसे सुखद बात ये भी है की इन सब के लिए चिन्हित जगह को जल निगम ने NOC लेकर एक्यार कर लिया है। अचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद आर्डर, टेंडर इत्यादि की प्रक्रिया सुरु हो जाएगी। उम्मीद है की 3-4 महीने में कंस्ट्रक्शन और पाइप लाइन बिछाने का कार्य सुरु कर दिया जायेगा और अगले साल के अंत से पहले हर घर जल पहुंच जायेगा।

इसका लाभ पुरे नवोदय नगर  में तथा सिद्धार्थ एन्क्लेव, खालसा कॉलोनी , गार्गी एन्क्लेव, शिवालिक गंगा विहार की सभी कॉलोनी, शिवरतन सिटी, हरिद्वार ग्रीन, बद्रीविशाल पुरम, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, ज्ञानलोक कॉलोनी उदय एन्क्लेव, ग्रीन एन्क्लेव, गोकुल धाम गोकुल वाटिका, ऑक्सफ़ोर्ड कॉलोनी, डिफेन्स कॉलोनी, सक्षम विहार, वृंदावन

 कॉलोनी,महिंद्रा कॉलोनी, चांदनी चौक, गणेश एन्क्लेव, शिखर एन्क्लेव इत्यादि कॉलोनीयों में मिलेगा। दीपक नौटियाल जी ने बताया की पिछले साल निवर्तमान चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी के अथक प्रयासों से नवोदय नगर की जल समस्या जिलाधिकारी महोदय जी की उपस्थिति में जल संस्थान, जल निगम को हस्तांतरित  की गयी थी। परिणामस्वरूप आज ये खुश खबरी पुरे छेत्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान और रोजमर्रा पानी की दिक्क़त से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। महावीर गुसाईं जी ने वार्ड 13 के सभी नागरिकों को अग्रिम बधाई एवं ढेरो शुभकामनाये प्रदान की।




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!