महा भयानक आपदा कोरोना संकट में भी जिसने अपनी जान की परवाह नहीं की कौन था वह,,? नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना। स .संपादक शिवाकांत पाठक ।
कोइ जरूरी नहीं है कि बुद्धिमान व्यक्ति से कभी कोई भी गलती ना हो,,, रावण भी चारों वेदों का प्रकांड विद्वान था इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता,, लेकिन सपरिवार उसका विनाश होना एक सोचनीय विषय है,,,
पूर्व में हुए नगर निकाय में भी ऐसी तमाम गलतियां हुईं हैं जिसके परिणाम जनता को भुगतने पड़े,, भाजपा के सिंबल से नवोदय नगर में जीता हुआ प्रत्यासी ख़ुद को असहाय महसूस करता हुआ दिखा,, और भाजपा पार्टी ने सिंबल देते समय निर्णय लेने में जो चूक की थी उसकी सजा जनता ने भुगती है,, यही सत्य है कि जब भी सत्य को अनदेखा किया गया सत्य ने स्वयं प्रमाण प्रस्तुत किया है,,,
बताते चलें कि दीपक नौटियाल नाम के एक व्यक्ति ने पार्टी ही नहीं वल्कि आपनी मानवीयता पूर्ण मानसिकता को नवोदय नगर में कार्य रुप में परिणित कर एक इतिहास रचा है,, उन्हे भाजपा ने भले ही दरकिनार कर दिया हो लेकिन वे हतोत्साहित नहीं हुए,, और उन्होंने नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह की जनता की समस्यायों के समाधान में अपने जीवन की आहुति दे दी,, यह भी सत्य है कि सत्य कभी भी पराजित नहीं होता, दीपक नौटियाल जी कोरोना के समय एक शिक्षक होने के बावजूद खुद ही खाना बनाते देखे गए,, और कभी मरे हुए जानवरों की अंत्येष्ठि भी करने में पीछे नहीं रहे,,
चलो हम मान लेते हैं कि हम बेवजह उनकी प्रसंशा कर रहे हैं लेकिन सत्य क्या है आप हमको बताएं,, हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे,, क्या सिर्फ सेल्फी लेने से कोइ भी व्यक्ति समाज सेवी बन सकता है,,, या फिर समाज सेवी कार्यों से,,? जवाब आप देंगे,
समाचारों एवम् गीत, कविता, गजल बच्चों के डांस आदि के लिए सम्पर्क करें,,
संपर्क सूत्र 📲 9897145867
Comments
Post a Comment