भीषण गर्मी में, नवोदय नगर की जनता एक एक बूंद पानी के लिए परेशान। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।




( आखिर कौन करेगा इस समस्या का समाधान,,? )



अनाथ, असहाय, मजबूर, परेशान जनता आखिर कर भी क्या सकती जब दर्द सहना उसकी मजबूरी बन जाए तो फिर कौन करेगा समस्या का समाधान,, जिस नवोदय नगर में हर दो कदम पर नेता हों वह भी उच्च कोटि के,, जो कि नगर निकाय चुनाव की पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें जन समस्याओं से कोइ सरोकार नहीं है,, हां यह जरूर है कि जब उन्हें नेता पन का कीड़ा काटता है तो वे विकास कार्यों का श्रेय एस एच ओ को देने लग जाते हैं और यदि उनकी यह बात लिख दी जाए तो वे अपनी कमी को अनदेखा कर सीधे पत्रकारों पर मान हानि की धमकी फोन पर देते हैं,, उन्हे इस बात से कोइ सरोकार नहीं होता कि उनकी बातें रिकार्ड हो जाती हैं,, लेकिन यही दुर्भाग्य है हमारे सिस्टम का कि जिन्हे यह भी ज्ञात नहीं है कि विकास कार्य कौन करवा सकता है और सुरक्षा व्यवस्था कौन देखता है उनके बारे ज्यादा कुछ कहना अनुचित ही होगा,,


अब बात करते हैं पानी की तो इतनी भीषण गर्मी में यदि जनता को पानी उपलब्ध ना हो तो क्या होगा,, थोड़ा सा दिमाग पर जोर देते हुए सोचिए,, जिनके घरों में दो दिन पानी ना आए और उनसे पानी का बिल जमा कराने हेतु दबाव बनाया जाए तो फिर क्या गुजरेगी जनता पर,,


बेचारी जनता नवोदय नगर में बिजली पानी सड़क के झांसे में आकर आज खून के आशू रो रही,, जनता जनार्दन कहलाती है साहब एक इतिहास भी उठा कर देख लेना,, जब जब जनता के साथ अत्याचार हुआ है तब तब राम रावण युद्ध हुआ है,, और परिणाम में सिर्फ़ विनाश ही होता,,


नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में गहराने वाले जल संकट पर यदि शीघ्र ही जिला प्रशासन अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करता तो जो भी अनहोनी होगी उसका जिम्मेदार होगा,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!