वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक परिवार की ओर से शुभ कामनाएं। हरिद्वार उत्तराखंड ।








स.संपादक शिवाकांत पाठक।




एंकर गुलफाम अली 






 ( पत्रकारिता दिवस पर चिंतन )






🌹समस्त ब्रहमांड मे ब्रह्मर्षि श्री नारद मुनि जी द्वारा शुरू की गई स्वतंत्र पत्रकारिता धरती पर  विभिन्न आयामों के साथ चहुंओर अपनी मजबूत स्थिति दर्शा रही है।

👍 पत्रकारिता मतलब! सच का आईना

🌹और सच हमेशा से सभी के लिये कडुवा और अप्रिय रहा है!

🌹इस सच को दबाने-कुचलने के कुत्सित प्रयास हमेशा से होते रहें हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे! 



जिला क्राईम ब्यूरो चीफ शाहिद अहमद,,,





🌹 पद-धन-बल के धनी और जरायम पेशे के सरताज के लिये एक चुभती टीस है पत्रकार!

👍 कहने भर के लिए ही  पत्रकार चौथा स्तम्भ है जबकि उसे दरबारी  बनाने का पुरजोर प्रयास लगातार जारी है!



जिला ब्यूरो चीफ महावीर गुसाई,,,,






🌹बेरोजगारी और आर्थिक विसंगतियों ने भी कहीं किसी हद तक पत्रकारिता को कलंकित किया है! 



गड़वाल मंडल ब्यूरो चीफ मोहसिन अली





🌹पत्रकारिता का उद्देश्य जनता और सरकार -शासन -प्रशासन के मध्य एक सृजनात्मक सेतु ही बनना है !



👍 राग-द्वेष और प्रलोभन से दूर जनता की समस्यायों,सरकार -शासन -प्रशासन की खामियों को प्रमुखता से उजागर करना ही पत्रकार का मूल धर्म हैँ !

 👍किसी भी प्रकरण को समाचारों में एक केस की तरह परोस कर वकील की तरह बहस करने से पत्रकारिता का ही उपहास होता है! 

 👍 वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के मायने ही बदलते जा रहे है आर्थिक प्रलोभनों और चर्चा मे बने रहने की चाहत से पत्रकारिता के मापदंड ही धूमिल हो रहें है उद्देश्यहीन पत्रकारिता के दर्शनों के साथ ही तथाकथित पत्रकारों की कुछ धन्नासेठों, राजनेताओं,और भ्रष्ट अधिकारियों के हाथ की कठपुतली बनने की भी चर्चा भी अब आम हो गई है जिसका  खामियाजा कुछ सच्चे कलमकार को उठाना पड़ता हैं समाज में आज पत्रकार का कितना सम्मान है❓   पत्रकारिता दिवस पर इसका चिंतन और मनन नितान्त आवश्यक है आप ही इस पहल को आगे बढ़ा सच्चे कलमकार की भूमिका निभाये 🙏


विशेष अनुरोध -  यदि पैसा ही कमाना है तो मोमफली बेचने से लेकर शराब के बड़े धन्धे में शामिल हो लेकिन पत्रकारिता जैसे पवित्र शब्द को कलंकित न करें 🌹

यदि आप कलमकार है तो अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें और कमेंट करें,, यदि सिर्फ धनार्जन के लिए पत्रकरिता को पेशा के रुप में इस्तेमाल करते हैं तो,,, रहने दीजिए 🙏


संपर्क सूत्र,,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!