विकास के नाम पर बकवास क्यों,,??? नवोदय नगर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,वैसे तो विकास को लेकर नवोदय नगर विशेष रूप से चर्चा का विषय काफी समय से बना हुआ था,, क्यों कि घर का मुखिया भी अपने परिवार के सभी सदस्यों को खुस नहीं रख पाता है तो फिर एक जीता हुआ प्रत्याशी सभी लोगों को खुस कैसे रख सकता है,, निंदा करने की बात की जाए तो भगवान राम को भी निंदा का सामना करना पड़ा था,, जब कि वह राम राज्य था जिसके बारे में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं कि दैहिक दैविक भौतिक तापा राम राज काहू नहि व्यापा,,,, लेकिन फिर भी निंदा करने में पब्लिक पीछे नहीं रही,,, अब बात करते हैं विकास की तो विकास की बात करने के लिए बुद्धि का विकास होना जरूरी होता है,, एक महिला प्रत्याशी द्वारा नवोदय नगर के विकास को लेकर एक ग्रुप में टिप्पणी की गई कि नवोदय नगर में विकास हुआ ही नहीं है,, जो भी दिख रहा है वह महिला प्रत्याशी और एस, एच, ओ, मनोहर सिंह भंडारी के प्रयास से हुआ है,, यह बात नवोदय नगर में आग की तरह फ़ैल गई और लोग ठहांका लगाकर हंसते देखे गए,, बात ही कुछ ऐसी है कि आप सोचे की यदि कोइ कहे कि विद्युत पोल सी एम ओ साहब के प्रयास से लगवाए गए हैं तो फिर होंठो पर मुस्कान को कौन रोक सकता है,, हां ये बात तो सच है कि विकास किसी ने भी कराया हो लेकिन कहने और टिप्पणी करने वाली महिला प्रत्याशी ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया,, और जनता को खुस रखना भी एक समाज सेवी की कला है जिसकी सराहना करना चाहिए,,,
Comments
Post a Comment