अपने लिए जिए तो क्या जिए जी यै दिल जमाने के लिए । नवोदय नगर हरिद्वार।

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।


 शिवरतन सिटी शिव मंदिर से बजा रणसिंह शिवरतन सिटी की महिलाओं ने दीपक नौटियाल को संपूर्ण समर्थन दिया  और आशा है कि अगर  नवोदय नगर की जनता का इसी प्रकार समर्थन रहा तो हो सकता है चुनाव निर्विरोध हो क्यो कि दीपक नौटियाल ने सदैव जन सेवा में समर्पित रह कर समाज सेवी कार्यों को अंजाम दिया है,, कोरोना काल हो या फिर किसी भी तरह से बिजली, पानी आदि की समस्या जनता के समक्ष उपस्थित हुई तो श्री नौटियाल द्वारा पुरी तन्मयता के साथ उसका निदान किया गया,, लोगो का तो यहां तक कहना है कि दीपक नौटियाल जी ने अपना जीवन सदैव जनता के लिए जिया है,, इसलिए जनता का उत्तर दायित्व बनता है कि अगामी चुनाव में भारी संख्या में अपने दीपक नौटियाल को ही मजबूती प्रदान करें,,, ताकि यह दीपक हम सभी को प्रकाशित करता रहे।


समाचारो, गीत, कविता, गजल आदि के लिए सम्पर्क करें,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!