नवोदय नगर में अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग। हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


रिपोर्ट महावीर गुसाईं ( जिला संवाद दाता ) अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हुई क्यो कि अभी हाल ही में नवोदय नगर वासियों की परेशानी को मध्य नजर रखते हुए पीठ ग्राउंड में पीठ लगाने का सुझाव लगभग अस्सी प्रतिशत लोगों ने दिया था मात्र चंद्र लोगों के द्वारा टांग अड़ाने की वजह से एसडीम महोदय तक शिकायत की गई जिसकी वजह से फिर दोबारा शायद 90 फिट रोड पर ही पीठ लगेगी या नहीं यह अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता,,जिस संबंध में कल नवोदय नगर का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीम महोदय तथा  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर से मुलाकात की तथा पुराने पीठ ग्राउंड में पीठ लगाने की गुजारिश की गई प्रतिनिधि मंडल में शामिल चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल शिवसेना प्रदेश सचिव महावीर गुसाई बलवंत रावत जी पवन सैनी जी दिनेश पांडे जी भानु प्रताप सिंह व अन्य कई लोग थे जिसमें प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ किया गया कि समस्त कार्यवाही करने के बाद पीठ  पुराने पीठ ग्राउंड में ही लगेगी आम जन मानस को पता है कि यह चंद लोग कौन है आज तक नवोदय नगर में विकास की बात की जाए तो इन चंदलोगों ने हमेशा विकास के नाम पर टांग अड़ाई है विकास करना तो रहा दूर विकास होने भी नहीं दिया और इन चंद लोगों को समस्त नवोदय नगर जानता पहचानता है ,, नवोदय नगर वासियों का कहना है कि जिला प्रशासन शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करे ताकि महिलाएं एक किलोमीटर दूर जाकर सब्जी लेने के लिए मजबूर ना हो,, साथ ही नब्बे फुट सड़क पर पीठ लगने पर आए दिन जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!