वरिष्ठ समाजसेविका ने डी एम हरिद्वार को भेंट की राम लला की प्रतिमा,,!हरिद्वार,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
( सब सुत प्रिय मोहि प्रान कि नाई, राम देत नहीं बनइ गुसाई,,)
वार्ड नंबर 13 की समाजसेविका श्रीमती भागेश्वरी देवी और अंकित गुजर अंकित भाटी जी ने नवागंतुक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाक़ात कर धरम नगरी में उनके आगमन की बधाई दी साथ ही उन्हें अखिल ब्रम्हांड के नायक श्री रामलला की मूर्ति भेंट की साथ ही उनसे आशा व्यक्त की कि धरम नगरी में सुसाशन कि स्पष्ट झलक उनके कार्यकाल में दिखाई देगी,,साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति अख्तियार करेंगे, प्रभु राम की मूर्ति भेंट करना आत्मीयता का प्रतीक है,,!
Comments
Post a Comment