चमत्कार,, पढ़िए पूरी खबर लक्ष्मी जी ने आज स्वयं क्या कहा,,,? हरिद्वार,,

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,,,

आज विश्व पर्यावरण दिवस v गंगा दशहरा के सुअवसर पर आपदा प्रबन्धन   नमामी गंगे , वन विभाग , नागा कुटीर आश्रम भोपतवाला के आपसी समन्वय v सहयोग से नदी किनारे बांस, अमलतास, मोलसरी,, कांजी, आदि के लगभग 100 पौधो का रोपण किया गया जिसमे जगदीश गिरी महाराज, मानवगिरि, निरंजन देव योगिराज, परमार्थ आश्रम डॉ वेदप्रकाश सप्त ऋषि आश्रम , लक्ष्मी जी , अंजलि जी , वरुण अत्री, पल्लवी ,  अरविंद  विवेकानंद सेवा समिति फारेस्ट पूनम कैंथोला, आपदा प्रबंधन अधिकारी , मीरा रावत ,  सहायस्क प्रबंधक रोशन रावत,  सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, , तहसीलदार हरिद्वार सचिन जी, अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता, सहायक अभियंता तोमर, वैभव, ठेकेदार विवेक सैनी, मनोज त्यागी सहायक अभियंता up सिंचाई आपदा मित्र , अजय वीरेंद्र, अशोक, ललित अनुज दीपक अमित आदि 70-80 लोगो ने प्रतिभाग किया 

     गंगा दशहरा के अवसर पर लक्ष्मी जी ने कहा कि माँ गंगा को यदि बचाना है पवित्र रखना है तो पर्यावरण का संरक्षण v संवर्धन करना होगा । आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने कहा आपदा न्यूनीकरण v प्रबंधन हेतु हमे नदी तटवर्ती क्षेत्रों में अधिकाधिक ऐसे वृक्षों का रोपण करना चाहिए जिससे  मिट्टी पानी का कटाव रुके तथा  स्थानीय लोगो की आजीविका का भी साधन भी बन सके इसलिए आज बांस के अधिक पौधरोपण किया गया है

   उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला ने कहा आज विश्व पर्यावरण दिवस की मुख्य थीम प्लास्टिक का समूल उन्मूलन करना हैहमे इसके लिए स्वयं इसका अनुकरण करते हुए लोगो को जागरुक करना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!