एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल से क्यों से थर्राते हैं भू माफिया शराब माफिया और अपराधी तत्व,,??,,,स संपादक शिवाकांत पाठक,,!
जनपद हरिद्वार की कमान सँभालते ही आई पी एस प्रमेद्र डोभाल ने जिस कुशल नेतृत्व का परिचय देकर बड़े बड़े अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए धरम नगरी का इतिहास इसे कभी भी विसमृत नहीं कर सकता,, अपराध करने वाला कितना बड़ा पावर फुल क्यों न हो लेकिन श्री डोभाल के शिकंजे से नहीं बच सका,, जो न्याय अमीर को मिला वही गरीब को भी मिला,, श्री डोभाल ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जटिल से जटिल समस्याओ का निराकरण चंद घंटो में कर लोंगो को हैरत में डाल दिया,,
आज मुख्यालय द्वारा पदोन्नति के आदेश के अनुसार दस नये इंस्पेक्टरों को श्री डोभाल ने स्टार पहना कर मिठाई खिलाई,,
रामायण के मुताबिक, भगवान राम की सेना के मुख्य सेनापति सुग्रीव थे. सुग्रीव वानरों के राजा थे और किष्किंधा के राजा भी.
रामायण में राम की सेना के कुछ और प्रमुख योद्धा:
हनुमान, लक्ष्मण, अंगद, जामवंत, नल, नील, द्विविद, केसरी, शतबली.,, आदि थे जिनमे से प्रमुख सेनानायक कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल के कुशल नेतृत्व की गूँज आज सम्पूर्ण उत्तराखंड में छा गई है,,श्री डोभाल के द्वारा रचे गए चक्र ब्यूह से कोई भी अपराधी आज तक बच नहीं सका,, क्यों की उनकी दूर गामी सोच के परिणाम स्वरूप आज देव नगरी जदनपद हरिद्वार में भू माफिया हों या गौकशी के अपराधी या फिर अवैध शराब तस्कर, सट्टा हो या फिर खोये बच्चे,, हर पल हरिद्वार पुलिस चौकन्ना होकर एस एस पी के कुशल नेतृत्व का उदाहरण पेश कर रही है,,
*प्रमोट हुए सब इंस्पेक्टर्स का विवरण-*
1- उ.नि. जहांगीर अली
2- उ.नि. वीरेन्द्र चन्द्र रमोला
3- उ.नि. नरेश कुमार
4- उ.नि. सुभाष चन्द्र
5- उ.नि. चित्रगुप्त
6- उ.नि. नरेश सिंह
7- उ.नि. केदार सिंह
8- उ.नि. प्रदीप सिंह
9- उ.नि. मनोहर सिंह
10- उ.नि. विनोद प्रसाद
Comments
Post a Comment