पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष एवम सभासद ने किया श्रमयुक्त को सम्मानित!हरिद्वार,!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,
रिपोर्ट संदीप पाठक,,
अनिल कुमार पुरुरोहित ने रोशनबाद श्रमयुक्त के रूप मे पदभार ग्रहण किया साथ अपनी सूझबूझ से श्रमिकों की समस्यायों का त्वरित प्रभाव से समाधान किया उनके कार्यों से प्रभावित होकर नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 के सभासद दीपक नौटियाल एवम पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाई के साथ स संपादक शिवाकांत पाठक ने पुष्प गुच्छ देकर श्री पुरोहित का स्वागत किया,, और कहा की धरम नगरी मे आना एक सौभाग्य का विषय होता है,,अनिल कुमार पुरोहित ने सभी का तहे दिल से आभार जताया,, और कहा की मेरा प्रयास रहेगा कि श्रमिकों को समय पर सैलरी एवम अन्य सुविधाएं मिले,!
Comments
Post a Comment