वी एस इंडिया न्यूज़ टीम एवम सभासद दीपक नौटियाल ने हरिद्वार डी एम से की मुलाक़ात दीं बधाइयाँ,,!हरिद्वार,!
( उत्तराखंड के सबसे बड़े वार्ड नंबर 13 के सभासद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत )
इस समय भ्र्ष्टाचार पर धामी सरकार कड़ा रुख अख्तियार कर रही है यह तो सभी को मालूम है खास कर जमीनी मामलो से जुड़े मुद्दों पर सी एम धामी का ध्यान देना एवम एक बड़ी शख्त कार्यवाही अमल मे लाना इस समय उत्तराखंड के साथ साथ देश मे चर्चा का विषय है, इसी क्रम में नये जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित द्वारा माँ गंगा का आशीर्वाद लेने व कार्यभार ग्रहण करने पर वी एस इंडिया न्यूज़ दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त टीम ने आज जिलाधिकारी से एक विशेष भेंट कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाइयाँ दीं धरम नगरी हरिद्वार में उनके आगमन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स संपादक शिवाकांत पाठक ने कहा की आशा ही नहीं वल्कि पूर्ण विश्वास है की जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित लाखो श्रद्धांलुओं की श्रद्धा का केंद्र विन्दु हरिद्वार में अपनी एक अलग छाप बनाएंगे,,
Comments
Post a Comment