खुद को कोंग्रेसी नेता बता कर किसान की पैतृक संम्पति पर पट्टे की अफवाह उडाने वाले भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही की मांग,,!नवोदय नगर हरिद्वार,,!
विगत दो वर्ष पूर्व चक रोड पर अवैध कलौनी काट काट कर लाखो रूपये कमाने वाले कोंग्रेसी भू माफिया ने एक किसान की पैतृक संम्पति पर पैसे देकर टिहरी पुनर्वास से पट्टा करवाने की अफवाह फैला रखी है,, जब की समाचारो के माध्यम से यह बात किसान द्वारा हरिद्वार जिला प्रसाशन के संज्ञान में डाल दी गई है, उक्त भू माफिया द्वारा किसान की ज़मीन पर जाने वाले रास्ते को दो वर्ष पूर्व तब बंद कर दिया गया जब किसान को रिकार्ड रूम हरिद्वार द्वारा प्राप्त अभिलेखों से पता चला की नवोदय नगर में उसकी पैतृक अचल संपत्ति है,, उस समय मौजूदा चौकी इंचार्ज द्वारा रास्ते की दीवार तुरंत हटवाई गई,, कुछ नारद प्रवित्त के लोग जिन्हे उक्त भू माफिया फर्जी वाड़े में मकान बनवा कर बेच चुका है अहम भूमिका निभाते रहे जिनका दाखिल ख़ारिज आज तक नहीं हुआ,,
अब उक्त कोंग्रेसी नेता भू माफिया खुद को पहुंचदार बता कर किसान की ज़मीन पर पट्टा होने की अफवाह फैला रहा है,,यह भी अफवाह है की हम जहाँ भी चाहेंगे पट्टा करा सकते है,, किसान से बातचीत के दौरान खसरा नंबर नहीं बता रहा है,,उपरोक्त भू माफिया द्वारा मनननीय हाई कोर्ट के द्वारा पूर्व में किये गये आदेशों का अनुपालन न कर कोर्ट की गरिमा को क्षति पहुंचाई है,, जिसमें इस्पष्ट उल्लेख है की यह भूमि केवल आवासीय प्रयोजन में लाइ जाएगी,, जहाँ की वर्तमान में उपरोक्त भू माफिया द्वारा कलौनी काट रखी है,, जो की माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का परिणाम है,,किसान ने भयभीत होकर बताया की उपरोक्त भू माफिया खबरों से खुन्नस खाकर किसान या उसके सहयोगी बंधुओ के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित करवा सकता है, इस बात को जिला प्रसाशन गंभीरता पूर्वक ले,,,
Comments
Post a Comment