Posts

जिला प्रशासन शख्त पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! दिनांक  13 फरवरी,2022 हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय प्रातःकाल ही पोलिंग पार्टियों का रवानगी स्थल शिवडेल स्कूल पहुंच चुके थे। सुबह से ही ईवीएम वीवीपैट, सामग्री वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया था। जैसे-जैसे पोलिंग पार्टियों को ईवीएम वीवीपैट तथा तथा सामग्री मिलती जा रही थी वैसे-वैसे जिलाधिकारी पोलिंग पार्टियों को उनके गन्तव्य की ओर रवाना करते जा रहे थे।  इस अवसर पर प्रेक्षकगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। दिनांक 13 फरवरी, 2022 हरिद्वारः: मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह में दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में कलक्ट्रेट भवन के सभागार कक्ष, रोशनाबाद, हरिद्वार में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण तीन बार किये जाने के...

निष्पक्षता पूर्ण चुनाव हेतु कामयाबी के शिखर पर हरीद्वार पुलिस !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! सिडकुल पुलिस ने पकड़े शातिर चोर! हरीद्वार!  शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! दि ग्राम टुडे समाचार सेवा,थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार 1- दिनांक 10-2-2022 को वादी श्री अवध गुप्ता पुत्र लखन लाल निवासी प्लांट हेड एलूडेकर लेमिनेशन कम्पनी प्रा ० लिए प्लाट प्कुल हरिद्वार की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी की कम्पनी के अन्दर से 200 बैग प्लास्टिक दाना चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-100 / 2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।उपरोक्त घटना की गम्भरीरता को देखते हुए अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय / क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा दिनांक 11-2-2022 को चैकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान एबीबी चौक सिडकुल के पास से मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- वसीम पुत्र नसीम सूर्यनगर कालोनी रोशनाबाद हरिद्वार 2- सुशील कुमार पुत्र तिरसपाल निवासी दौडबसी रोशनाबाद थाना ...

जीत तो सच की ही होती है झूठा विकास जनता के साथ धोखा! राजवीर सिंह चौहान !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! राजबीर सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के इस सुमननगर में सड़कों के ऊपर लेयर चढ़ाकर, अनियोजित कार्यों से जनता को विकास बताकर छलने का काम किया है जबकि अन्य इलाकों की गलियों में सड़के,नाली,जलभराव,पेयजल सीवर, स्वास्थ्य सेवा आदि की समस्याओं से जनता जूझना पढ़ रहा हैभेल रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चौहान का कार्यकर्ताओं ने ही नहीं बल्कि जनता ने हृदय से स्वागत किया व सम्पूर्ण विश्वास दिलाया कि सभी लोग तन मन धन से आपके साथ हैं। रानीपुर विधानसभा सीट पर इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान व लगातार भाजपा के दो बार विधायक रह चुके आदेश चौहान के बीच होने जा रहा है। दोनों ही प्रत्याशी बड़ी सूझबूझ के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा करने से नहीं चूक रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने भी चौहान बिरादरी से मजबूत प्रत्याशी के रूप में राजवीर चौहान पर भरोसा जताया है। इसीलिए भाजपा प्रत्याशी का वोट प्रतिशत कम होने की पूरी संभावना है। देर रात राजवीर चौहान के कांग्रेस प्रत्याशी घो...

14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश ,, मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व पर प्रतिभागी बने! जिलाधिकारी!

Image
 रिपोर्ट मुकेश राणा                                                           हरिद्वार  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-132 दिनांक 02 फरवरी,2022 द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों(उद्योगों) समस्त शासकीय /अशासकीय कार्यालयों /शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध निकायों/कारखाना, अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों/मजदूरों, वाणिज्यिक के प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिये मतदान हेतु मतदान दिवस 14 फरवरी,2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक/कोषागार/उप कोषागार भी बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुये लोकतंत्र...

पूरी तरह से अपने उत्तदायित्वों को निभा रही हैं बी एल ओ ! हरीद्वार!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर में मतदाताओं को फोन पर संपर्क कर पहचान पत्र देने के काम कों अंजाम देने वाली रूपा जी बी एल ओ एक कर्मठ कार्यकत्री साबित हुई जिन्होंने पूरी लगन के बाद मतदान कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मतदाता पहचान पत्र बनवाने के साथ साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया जनता के साथ साथ दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि ने कर्तव्य निष्ठ महिला कर्मी के कार्यों की सराहना की है !  विज्ञापन   👇 समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड 9897145867

भूतों का देश बन गया भारत आखिर बनाया किसने??

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  यह लोकतंत्र है साहब यहां मुर्दे जिन्दा हैं।ये डिजिटल इंडिया के जिंदा मुर्दे अपने जैसे मुर्दों से ही नहीं अपितु देश के गृह मन्त्री प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी समय-समय पर मिलते रहे हैं। यह तथ्यहीन नहीं कह रहा हूं प्रमाण हैं। इस लोकतंत्र में आप और हम कब तक जीवित रहेंगें? इसका लेखा-जोखा यमराज व महाकाल के इतर सरकार के राजस्व विभाग के पास ही है। राजस्व विभाग की असीम कृपा से देश भर में हजारों की संख्या में जीवित मुर्दे हो गये हैं। कहने का मतलब है कि इस लोकतंत्र में जीवित मुर्दों की तादात में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है ।जिसके चलते इसी विभाग की कृपा से वर्षों पूर्व एक संगठन “मृतक संघ” खड़ा हुआ है। इसी मृतक संघ के अध्यक्ष मृतक लाल बिहारी हैं। मृतक संघ से हजारों जीवित मुर्दे जुड़े हुए हैं।मृतक लाल बिहारी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में पचास हजार से अधिक जीवित मृतक हैं।कहने का मतलब है कि मुर्दे जिन्दा हैं। सभी जीवित मुर्दों की जननी राजस्व विभाग ही है।   इसी विभाग का मारा एक मुर्दा राम और कबीर का सूबा उत्तर प्रदेश के महाकाल की नगरी वाराणसी का बाशिंदा भ...

गजब,ओमपाल सिंह पाल के हांथी ने मचाई तोड़ फोड़! हरीद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली!

Image
  (रोचक मुकाबला) स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार   26 रानीपुर विधान सभा में चुनाव के आखिरी वक्त में बसपा के ओमपाल सिंह पाल के हाथी ने भाजपा और कांग्रेस के गणित बिगाड दिए हैं ।  ओमपाल सिंह पाल ने जोरदार घुसपैठ करते हुए भाजपा  पार्टी का रानीपुर विधान सभा  का खेमा तहस नहस कर दिया ! बसपा की मजबूत पकड़ के बाद रानीपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा बिछाया गया घेरा भी ओमपाल सिंह पाल  के हाथी ने काफी हद तक तोड दिया ।  ग्रामीण क्षेत्रों  में भी ओमपाल सिंह पाल का हाथी घुसा और यहां दलित और मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की । मुस्लिम लोगों ने कहा कि बसपा का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है । बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम और दलित समुदाय में सबसे अधिक मत लेने जा रही  हैं । जबकि अन्य समाज का भी भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है । लोगों ने कहा कि यही कारण है कि तमाम लोगों ने बसपा को समर्थन दे दिया है। अब आगे आगे देखो होता है क्या ?? खबरों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड 9897145867 वॉट्स ऐप नम्बर