जीत तो सच की ही होती है झूठा विकास जनता के साथ धोखा! राजवीर सिंह चौहान !
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
राजबीर सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के इस सुमननगर में सड़कों के ऊपर लेयर चढ़ाकर, अनियोजित कार्यों से जनता को विकास बताकर छलने का काम किया है जबकि अन्य इलाकों की गलियों में सड़के,नाली,जलभराव,पेयजल
सीवर, स्वास्थ्य सेवा आदि की समस्याओं से
जनता जूझना पढ़ रहा हैभेल रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चौहान का कार्यकर्ताओं ने ही नहीं बल्कि जनता ने हृदय से स्वागत किया व सम्पूर्ण विश्वास दिलाया कि सभी लोग तन मन धन से आपके साथ हैं। रानीपुर विधानसभा सीट पर इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान व लगातार भाजपा के दो बार विधायक रह चुके आदेश चौहान के बीच होने जा रहा है। दोनों ही प्रत्याशी बड़ी सूझबूझ के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा करने से नहीं चूक रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने भी चौहान बिरादरी से मजबूत प्रत्याशी के रूप में राजवीर चौहान पर भरोसा जताया है। इसीलिए भाजपा प्रत्याशी का वोट प्रतिशत कम होने की पूरी संभावना है।
देर रात राजवीर चौहान के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही उनके सेक्टर तीन स्थित आवास पर समर्थकों का आना शुरू हो गया था। रविवार को सुबह से ही राजवीर चौहान के घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा था जो कि इस बात का प्रमाण है कि उनके चाहने वालों को कमी नहीं है। राजवीर चौहान ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है। इसके लिए वह पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि पार्टी को जिताने के लिए एकजुट होकर मतदान के समय मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन पर विश्वास जताती है और अपना सहयोग हमको देती है तो वह विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तहर प्रयासरत रहते हुए सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे । आज घर घर संपर्क करने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसे देख कर महसूस हुआ कि कहीं न कहीं जनता अब बदलाव चाहती है क्यों चाहती है यह बताने की जरूरत थी शायद अब नहीं रही क्यों कि झूठे वायदों पर सियासत की गाड़ी ज्यादा देर नहीं चल सकती बात बढ़ती हुई महगांई या फिर 15 लाख की नहीं है बात केवल जनता के दिलों को जीतने की है !
Comments
Post a Comment