रिपोर्ट मुकेश राणा




पथरी क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार को शिरोमणि रविदास जयंती पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर शांतिपूर्वक तरीके से यात्रा का समापन कराया।


बुधवार को पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, बादशाहपुर, भट्टीपुर, इब्राहिमपुर, घिस्सुपुरा, नसीरपुर कलां, अलावलपुर समेत दर्जनों गांवों में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। गांव धनपुरा रविदास मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंम्भ किया गया। शोभायात्रा रविदास मंदिर से बस स्टैंड होते हुए होली चौक, वीर अब्दुल हमीद चौक पहुंची। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूलमालाओं से स्वागत कर पुष्प वर्षा कर जलपान कराया। उसके बाद शोभायात्रा गांव से होती हुई शिव मंदिर पहुंची। फेरुपुर गांव में रविदास मंदिर होती हुई वापस रविदास मंदिर धनपुरा में शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा के दौरान संत शिरोमणि रविदास के झांकियों द्वारा कई रूप देखने को मिले। शोभायात्रा में गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए बाजो व डीजे में कव्वालियां भी बजाई गई। शोभायात्रा में संत शिरोमणि रविदास की झांकी आकर्षण का केंद बनी रही। झांकियों को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों उमड़ पड़े।




समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867 वॉट्सएप नंबर

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!