राष्ट्र का भविष्य युवा पीढ़ी के लिए एक पहल! भास्कर चंद्रा ( संयोजक रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट) हरीद्वार!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक





एक भेंट के दौरान रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट हरीद्वार के संयोजक भास्कर चंद्रा ने बताया कि आज धन कमाने के चक्कर में हमारी युवा पीढ़ी को नशे की आदत की ओर ले जाने वाले कतिपय स्वार्थी व समाज के दुश्मन पीछे नहीं हैं जो कि एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा युवाओं को एक नई दिशा देने का प्रयास करते हुए युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से फोन एडिक्शन एवं नशे जैसे गलत कर्मों से दूर रखने के लिए,




 रत्ना फाउंडेशन की तरफ से रोज हरिद्वार, बैरागी कैंप के पास क्रिकेट मैच रखे जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा युवा आकर प्रतिभागी बने, खेल खेल में शरीर ही नहीं वल्कि मानसिक व्यायाम भी हो जाएगा उन्होंने कहा कि


खेलने के लिए कोई फीस नहीं देना, साधारण तरीके से आए और खेल का आनंद लें ! आपको बताते चलें कि भास्कर चंद्रा संयोजक रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट हरीद्वार ने किसी भी तरह के स्वार्थ या लालच को त्याग कर निस्वार्थ सेवा भाव से रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट का निर्माण केवल समाज की सेवा व समाज में नाई चेतना जाग्रत करने को लेकर किया है ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण समर्पण की भावना से प्रेरित होकर निस्वार्थ सेवा वर्षों से करते आ रहे हैं जो कि वर्तमान समय पर निसंदेह एक सराहनीय कदम है !


सफल चिकित्सा के लिए संपर्क करें👇





हर कदम सच की ओर वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार सदैव आप सभी के साथ है खबरों के लिए संपर्क करें स.संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!