निष्पक्षता पूर्ण चुनाव हेतु कामयाबी के शिखर पर हरीद्वार पुलिस !

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!



सिडकुल पुलिस ने पकड़े शातिर चोर! हरीद्वार!  शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!



दि ग्राम टुडे समाचार सेवा,थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार 1- दिनांक 10-2-2022 को वादी श्री अवध गुप्ता पुत्र लखन लाल निवासी प्लांट हेड एलूडेकर लेमिनेशन कम्पनी प्रा ० लिए प्लाट प्कुल हरिद्वार की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी की कम्पनी के अन्दर से 200 बैग प्लास्टिक दाना चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-100 / 2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।उपरोक्त घटना की गम्भरीरता को देखते हुए अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय / क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा दिनांक 11-2-2022 को चैकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान एबीबी चौक सिडकुल के पास से मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- वसीम पुत्र नसीम सूर्यनगर कालोनी रोशनाबाद हरिद्वार 2- सुशील कुमार पुत्र तिरसपाल निवासी दौडबसी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार व 3- रितिक पुत्र सुरेन्द्र निवासी दौडबसी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार के कब्जे से थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु 0 अ 0 स0 100/2022 धारा 380 भादवि में चोरी हुए 200 कट्टे प्लास्टिक दानो मे से 100 कट्टे प्लास्टिक दाना मय वाहन सं 0 यू 0 के0-08 - सीबी -3088 छोटा हाथी ( टैम्पो ) सहित गिरप्तार व बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।   पुलिस टीम में प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल शहजाद अली थाना सिडकुल  उप निरीक्षक बारु सिंह थाना सिडकुल ,कांस्टेबल विजय नेगी कांस्टेबल आनन्द थाना सिडकुल शामिल रहे!






लक्सर कोतवाली की कामयाबी बुलेरो में के जा रहे थे रुपए व शराब !



वर्तमान मे आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालनार्थ थाना हाजा क्षेत्र  विधान सभा 34 लक्सर के ग्राम पीपली में बहुजन समाज पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गांव मे वोटरो को पैसा बांटने की सूचना मिली ,  जिस पर मै प्र0नि0 मय एफएसटी टीम ए-3 के गांव पीपली मे पहुंचा जहां विधान सभा 34 लक्सर के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी शहजाद के वाहन संख्या यू0के0 17 एच 0897 बुलेरो पर अवैध रूप से मतदाताओ को ग्राम पुण्डेरपुर उर्फ पीपली में पैसे बाँटने के सम्बन्ध मे कब्जे पुलिस लिया गया है। उपरोक्त वाहन में सवार अमीर आलम पुत्र मौ0 शफी निवासी लहबोली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार तथा ड्राईवर सीट पर बैठे साबिर पुत्र तहसीन निवासी टोडा कल्याणपुर, थाना कोतवाली रूडकी हरिद्वार द्वारा बसपा प्रत्याशी शहजाद के पक्ष मे मतदाताओ को वोट डालने के लिये 500-500 रूपये बाँटे जा रहे थे को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक कैरी बैंग जिसमें 500- 500 के 232 नोट कुल नगदी एक लाख सौलह हजार रूपये (1,16,000/-रू)  मय बोटर लिस्ट उत्तराखण्ड विधान सभा 34  भाग न0 76  मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुडेरपुर उर्फ पीपली पो0ओ0 लक्सर व मतदाता पर्ची, दो बण्डल निर्वाचक नामावली 2022, एक बण्डल वोटर पर्ची, नौ अदद गोल स्टीकर बहुजन समाज पार्टी, 14 अदद सफेद लिफाफे, 06अदद बिल्ले 34 लक्सर विधान सभा क्षेत्र बसपा प्रत्याशी , वीपी पैड का नमूना चित्र भाई शहजाद विधान सभा क्षेत्र 34 लक्सर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी  33 अदद बरामद हुए है । जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 136/2022 धारा 171 E/ 188 भादवि व 51 ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभि0गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  उक्त वाहन को चेक किया तो यह वाहन बसपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार हेतु अनुमति प्राप्त था उपरोक्त वाहन को सीज किया तथा रिटर्निंग ऑफिसर लक्सर को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जा रही है




वर्तमान मे आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन अवैध शराब व मादक पदार्थो की रोकथाम के हेतु की जा रही प्रभावी कार्यवाही के दौरान  दिनांक 12/02/2022 की चौकी सुल्तानपुर क्षेत्र पक्की चौपाल सुल्तानपुर से चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उ0नि0 अंकुर शर्मा द्वारा अभि0 मुस्सवर पुत्र यासीन निवासी पक्की चौपाल सुल्तानपुर के घर से बरामद 12 बोतल अवैध देशी शराब मार्का संतरा रंगीला व 144 पव्वे देशी शराब मालटा बरामद की गयी थी उक्त बरामदा शराब के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स 137/2022 धारा 60 आब0 अधि0 व 171(ग) भादवि बनाम मुस्सवर व शहाजाद पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्सवर द्वारा दौराने पूछताछ बरामदा शराब को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मौ0 शहजाद के मतदाओ को चुनाव मे बाँटने हेतु लाकर रखी होना बताया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।





कोतवाली रुढ़की पुलिस ने पकड़ी 22 पेटी शराब !



दिनांक 12/02/2022 को मुकदमा वादी उ 0 नि 0 जयवीर सिंह रावय मय प्रभारी FST B - 331 रूडकी विधान सभा नवीन त्यागी मय FST टीम के मय चालक यशपाल भण्डारी कानि ० लाल सिंह मय सरकारी वाहन UK12GA 0050 मय कानि 0 772 सुरेश तोमर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी मन्दिर वाली गली मिलाप नगर ढेंढेरा कोतवाली सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार के कब्जे से 22 पेटी 8 PM व्हीस्की पव्वे बरामद करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 130/2022 अन्तर्गत धारा 60 Ex Act बनाम देवेन्द्र कुमार पंजीकृत किया गया । अभि ० को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । नाम पता अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी मन्दिर वाली गली मिलाप नगर ढ़ेंढेरा कोतवाली सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार - बरामदा माल - 22 पेटी 8 PM व्हीस्की पव्वे बरामद होना गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1- श्री उ 0 नि 0 जयवीर सिंह रावत- FST B - 331 रूडकी 2- श्री नवीन त्यागी प्रभारी FST B - 331 रूडकी 3- सहायक प्रभारी सचिन शर्मा FST B - 331 रूड़की - 4 - hg धर्मपाल FST B - 331 रूडकी 5- कानि 0 चालक यशपाल भण्डारी को 0 गंगनहर 6- कानि 0 लाल सिंह को ० गंगनहर 7- कानि 0 772 सुरेश तोमर को गंगनहर शामिल रहे!






कोतवाली रुड़की पुलिस ने चार पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी!

********************

 उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रुड़की महोदय द्वारा कोतवाली रुड़की पर समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में *दिनांक 12/02/2022को* कोतवाली रुड़की क्षेत्र में *चौकी प्रभारी संजय नेगी तथा चेतक 38 मोबाइल मे नियुक्त कां0 रामवीर व विपिन* द्वारा चेकिंग के दौरान नहर पटरी नगर निगम पुल के पास से

 *अभियुक्त राहुल पुत्र सुनील कुमार निवासी लाल कुर्ती कैंट कोतवाली रुड़की हरिद्वार* को 4 पेटी अंग्रेजी शराब(1 पेटी ब्लेंडर प्राइड,2 पेटी रॉयल ग्रीन व्हिस्की, 1 पेटी मैकडॉवेल नंबर वन), सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर *मुoअ०सं० 210/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम,* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 


*बरामदगी का विवरण_*

१—4 पेटी  अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड।

2. वरना कार नंबर DL 12 CE 3371


*पुलिस टीम में एस आई संजय नेगी, विपिन बर्थवाल,रामवीर शामिल रहे!





थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अंतर राज्य बॉर्डर पुरकाजी, दल्लावाला, सिकंदरपुर जनपद मुजफ्फरनगर व बालावाली  जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्सेस द्वारा संयुक्त रुप से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है!







थाना खानपुर पुलिस को स्कार्पियो में रुपए !



आज दिनांक 13/02/22 को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत अंतर राज्य पुरकाजी  बॉर्डर में   थाना खानपुर पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान  स्कॉर्पियो गाड़ी से ₹123000 बरामद किए गए स्कार्पियो चालक मोहम्मद जैद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम सोनाली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश बरामदा केस के बारे में संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया तत्पश्चात विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बरामद कैश को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है! पोलिश टीम में

संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर 

कां कुलदीप

श्री राकेश कुमार एसएसटी प्रभारी 

कां श्रवण कुमार शामिल रहे!



हर पल सच के साथ , समाचारों विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!