हर समस्या का समाधान भी होता है जानिए कैसे ?




 महाभारत युद्ध के दौरान भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते हैं- हे कुंतीनंदन ! तेरे और मेरे कई जन्म हो चुके हैं । फर्क ये है कि मुझे मेरे सारे जन्मों की याद है , लेकिन तुझे नहीं । तुझे नहीं याद होने के कारण तेरे लिए यह संसार नया और तू फिर से आसक्ति पाले बैठा है । वासांसि जीर्णानि यथा विहाय नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि । तथा शरीराणि विहाय जीर्णा न्यन्यानि संयाति नवानि देही ।। -गीता 2/22 अर्थात : जैसे मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्यागकर दूसरे नए वस्त्रों को ग्रहण करता है , वैसे ही जीवात्मा पुराने शरीरों को त्यागकर दूसरे नए शरीरों को प्राप्त होती है । यहूदी , ईसाइयत , इस्लाम पुनर्जन्म के सिद्धांत को नहीं मानते हैं । उक्त तीनों धर्मों के समानांतर हिन्दू , जैन और बौद्ध ये तीनों धर्म मानते हैं कि पुनर्जन्म एक सच्चाई है । योरप और भारत में ऐसे ढेरों किस्से मिल जाएंगे जिनको अपनेआप जब भी किसी अजनबी से मिलते है तो पहली बार में मिलने पर ही आपको अपनापन लगाता है और आप ये सोचते है कि इससे आप पहले भी कई बार मिल चुके है तो हो सकता है वह आपके पिछले जन्म में कोई आपका अपना हो । - अगर आप अपने जीवन में किसी चीज के लिए भावनात्मक जुड़ाव रखते हो जैसे अनाथ बच्चों गरीब बूढ़े अपाहिजों भिखारियों के प्रति खास दया हो आपके ना चाहते हुए भी उनके प्रति दिल में बेहद दया और आपके मन में उनके प्रति कुछ करने का जज्बा जागता हो । इसका अर्थ ये भी हो सकता है कि आप पूर्व जन्म में ऐसी किसी परिस्थिति से जुड़े होंगे ।पुनर्जन्म एक सच्चाई है । यूरोप और भारत में ऐसे ढेरों किस्से मिल जाएंगे जिनको अपने पिछले जन्म की याद है । विज्ञान इस संबंध में अभी तक खोज कर रहा है और मान भी चुका है , लेकिन वह किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा है । पूर्व जन्म के कई वृत्तांत पत्र - पत्रिकाओं व अखबारों में प्रकाशित हुए हैं । इस विषय पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं और बहुत सी फिल्में भी बनी है । प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात , प्लेटो और पायथागोरस भी पुनर्जन्म पर विश्वास करते थे । दुनिया की लगभग सभी प्राचीन सभ्यताएं भी पुनर्जन्म में विश्वास करती थीं । 


निगेटिव व पॉजिटिव ऊर्जा ही आत्माएं हैं जो लाखों की संख्या में हमारे आसपास रहतीं हैं जो कि हमको अपने हिसाब से गाइड करतीं हैं और लोग सोचते हैं कि वह आदमी गलत रास्ते पर जा रहा है , हम जो सोचते हैं वह कर नहीं पाते उसके परिणाम के बारे में सोच कर कार्य को रोक देते हैं  यह सब बुरी आत्माओं के कारण होता है !


इन सभी तरह की समस्यायों से घबराएं नहीं ईश्वर की महान  शक्ति सभी समस्यायों का निराकरण हैं एक बार वॉट्स ऐप पर अपनी समस्या भेजें📲 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!