जिला प्रशासन शख्त पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना !

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!



दिनांक  13 फरवरी,2022



हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय प्रातःकाल ही पोलिंग पार्टियों का रवानगी स्थल शिवडेल स्कूल पहुंच चुके थे। सुबह से ही ईवीएम वीवीपैट, सामग्री वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया था। जैसे-जैसे पोलिंग पार्टियों को ईवीएम वीवीपैट तथा तथा सामग्री मिलती जा रही थी वैसे-वैसे जिलाधिकारी पोलिंग पार्टियों को उनके गन्तव्य की ओर रवाना करते जा रहे थे। 

इस अवसर पर प्रेक्षकगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



दिनांक 13 फरवरी, 2022


हरिद्वारः: मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह में दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में कलक्ट्रेट भवन के सभागार कक्ष, रोशनाबाद, हरिद्वार में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण तीन बार किये जाने के क्रम में विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौर, 34 लक्सर तथा 35 हरिद्वार ग्रामीण के प्रत्याशियों का तृतीय लेखांकन निरीक्षण किया। 

मा0 व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चौधरी ने बताया कि तृतीय लेखांकन निरीक्षण के दौरान 33 मंगलौर से प्रत्याशी श्री शरबत करीम अंसारी, बसपा, उवैदुर्रहमान अंसारी निर्दलीय तथा शरद पाण्डेय सपा उपस्थित नहीं हुये। उन्होंने बताया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इन प्रत्याशियों के विरूद्ध रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किये जायेंगे तथा कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।




(आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना )


दिनांक 14 फरवरी,2022 को मतदान दिवस के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को हरिद्वार के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कराने के उद्देश्य से वाहन की रवानगी प्रातः 10 बजे प्रेस क्लब हरिद्वार निकट देवपुरा चौक, पुरानी कचहरी से होगी। भ्रमण के इच्छुक मीडिया प्रतिनिधि निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने का कष्ट करें। 



जिला सूचना अधिकारी


हरिद्वार उत्तराखंड





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!