गजब,ओमपाल सिंह पाल के हांथी ने मचाई तोड़ फोड़! हरीद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली!
(रोचक मुकाबला)
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार 26 रानीपुर विधान सभा में चुनाव के आखिरी वक्त में बसपा के ओमपाल सिंह पाल के हाथी ने भाजपा और कांग्रेस के गणित बिगाड दिए हैं ।
ओमपाल सिंह पाल ने जोरदार घुसपैठ करते हुए भाजपा पार्टी का रानीपुर विधान सभा का खेमा तहस नहस कर दिया ! बसपा की मजबूत पकड़ के बाद रानीपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा बिछाया गया घेरा भी ओमपाल सिंह पाल के हाथी ने काफी हद तक तोड दिया ।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी ओमपाल सिंह पाल का हाथी घुसा और यहां दलित और मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की । मुस्लिम लोगों ने कहा कि बसपा का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है । बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम और दलित समुदाय में सबसे अधिक मत लेने जा रही हैं । जबकि अन्य समाज का भी भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है । लोगों ने कहा कि यही कारण है कि तमाम लोगों ने बसपा को समर्थन दे दिया है। अब आगे आगे देखो होता है क्या ??
खबरों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड 9897145867 वॉट्स ऐप नम्बर
Comments
Post a Comment