संत रविदास जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

 




हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास की पूर्णिमा  तिथि को संत रविदास  की जयंती के रूप में मनाया जाता है. संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था.  इस दिन संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन करते हैं. रविदास एक महान संत होने के साथ दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे.16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाती है. संत रविदास ने अनेक दोहे और पदों की रचना की जो आज भी काफी प्रचलित हैं. संत शिरोमणि रविदास जयंती के  इस खास मौके पर देश एवम् प्रदेश वासियों  को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं


बिभाश सिन्हा अध्यक्ष व्यापार मंडल शिवालिक नगर हरीद्वार👇









परमजीत सिंह 


देवेन्द्र कुमार शर्मा 





 


. संपादक शिवाकांत पाठक,,9897145867 वॉट्सएप नंबर👇




1. करम बंधन में बन्ध रहियो

फल की ना तज्जियो आस

कर्म मानुष का धर्म है

संत भाखै रविदास. !




2. गुरु जी मैं तेरी पतंग

हवा में उड़ जाऊंगी

अपने हाथों से न छोड़ना डोर

वरना मैं कट जाऊंगी !



कह रैदास तेरी भगति दूरि है

भाग बड़े सो पावै

तजि अभिमान मेटि आपा पर

पिपिलक हवै चुनि खावै. !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!