कर्ण और अर्जुन की तरह चुनावी समर में बी एस पी और भाजपा आमने सामने!
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
रानी पुर विधान सभा चुनाव में विधायक पद के प्रत्याशी ओम पाल सिंह पाल से भा ज पा की सीधी टक्कर होने से मची खलबली भाजपा के अंतर्कलह का लाभ मिलेगा किसे इसका निर्णय भविष्य के हाथ में है लेकिन बहुजन समाज के साथ मौजूदा सरकार से खिन्न लोगो ने भी दिखाई सहभागिता एवम् भारी संख्या में लोगों ने घर घर जाकर प्रचार अभियान चलाया जिससे कि यह बात स्पष्ट सामने देखने को मिली कि जनमत ही चुनावी जंग जीत का उदाहरण बनता है !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment