संत रविदास जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं






 हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास की पूर्णिमा  तिथि को संत रविदास  की जयंती के रूप में मनाया जाता है. संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था.  इस दिन संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन करते हैं. रविदास एक महान संत होने के साथ दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे.16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाती है. संत रविदास ने अनेक दोहे और पदों की रचना की जो आज भी काफी प्रचलित हैं. संत शिरोमणि रविदास जयंती के  इस खास मौके पर देश एवम् प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं

महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज



रत्ना फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजक भास्कर चंद्रा जी 👇








 नौशाद अली समाज सेवी,👇





पंकज कुमार समाज सेवी👇






रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस👇




मुकेश राणा पत्रकार👇





पूनम चौहान महिला मोर्चा सदस्य भाजपा👇




स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड👇



राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका 


दीपक नौटियाल समाज सेवी


प्रदीप चौधरी अध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट



वसु त्यागी प्रबंधक आर्यन हेरिटेज स्कूल आनेकी हरीद्वार





राजनाथ सिंह कोटेदार हेत्तमपुर 👇


1. करम बंधन में बन्ध रहियो

फल की ना तज्जियो आस

कर्म मानुष का धर्म है

संत भाखै रविदास. !




2. गुरु जी मैं तेरी पतंग

हवा में उड़ जाऊंगी

अपने हाथों से न छोड़ना डोर

वरना मैं कट जाऊंगी !



कह रैदास तेरी भगति दूरि है

भाग बड़े सो पावै

तजि अभिमान मेटि आपा पर

पिपिलक हवै चुनि खावै. !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!